Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jan 2024 · 1 min read

कर्मयोगी संत शिरोमणि गाडगे

स्वच्छता अभियान के जनक राष्ट्रीय संत शिरोमणि बाबा गाडगे महाराज की पुण्यतिथि
दिनांक 20/12/2023
समर्पित रचनाकार,, डॉ विजय कुमार कन्नौजे छत्तीसगढ़ रायपुर
==========================
कर्मयोगी संत शिरोमणि,
उच्चासन को चढ़ाएं है।
स्वच्छता अभियान के है जनक
गाडगे बाबा कहलाये है ।

शिक्षा है अनमोल खजाना
, गाडगे जी बतलाए है।।
जिनके पावन कर्म जगत में
फुलवारी सा महकाए है।

पुण्यतिथि है आज उनका
श्रद्धा सुमन चढ़ाते हैं।
कर्म योगी संत शिरोमणि को
दण्डित शीश झुकाते हैं।।

वंदन है कर्म योगी तुम्हें ,
वंदन गाडगे महाराज।
पुण्यतिथि है आज आपका
अनंत नमन है महराज।।

घर गरीबी हो अगर,
खाने का बर्तन बेच दो।
हाथ हथेली में रख खाओ
पर बाल विद्यालय भेज दो।
*******************************************************************

Loading...