Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 May 2024 · 1 min read

कण कण में है श्रीराम

कण कण में प्रभु श्रीराम

जन जन में
सबके उर में
बसा है एक ही नाम
ओ है प्रभु श्री राम
कण कण में…..

पल पल में
हर क्षण में
जयघोष हो जिसका नाम
ओ है प्रभु श्री राम
कण कण में …..

जल जल में
राम जी के बल में
बंध जाता है बांध
ओ है प्रभु श्रीराम
कण कण में….

दल बल में
हर एक सेना मे
बस एक ही नाम
ओ है प्रभु श्रीराम
कण कण में…..

रचनाकार
संतोष कुमार मिरी
शिक्षक जिला दुर्ग

Loading...