Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Jul 2023 · 1 min read

गुरु

सीख भले ही इक छोटी सी
भरती जीवन मे उजियारा
प्रज्वलित हो लौ जगमग सी
बना देती व्यक्तित्व न्यारा

अज्ञान तमस को दूर भगाता
राह उज्ज्वल नई दिखलाता
नही मिलता ज्ञान गुरु बिना
होता संसार सूना गुरु बिना

इक कुम्हार सी चोट करता
भीतर वो ही सहारा बनता
बाह्य जगत से ठोस बनाता
स्वरूप फिर नया सजा देता

है जीवन में तैयार सभी
होता शिक्षा का सार यही
शिष्य का वो है भाग्य विधाता
तभी कहलाये राष्ट्र निर्माता

ऋण कोई न चुका सकता
महत्ता न कभी न भूला सकता
गुरु का अतुलनीय योगदान है
चरणों में वंदन प्रणाम है

गुरु-शिष्य परंपरा पुरानी
भारतवर्ष की यही कहानी
ज्ञानदीप जला उद्धार करें
गुरु का आज सत्कार करें।।

✍🏾”कविता चौहान”
स्वरचित एवं मौलिक

Loading...