*कोरोना (पाँच दोहे)*
कोरोना (पाँच दोहे)
●●●●●●●●●●●
(1)
सबसे सुंदर इस समय ,यह ही है संदेश
कोरोना से अब लड़ें ,मिलकर सारे देश
(2)
आपस में हों एकजुट ,इसमें ही बस शान
लड़ने से अब इस समय ,होगा बस नुकसान
(3)
कोरोना से मर रहे , बच्चे वृद्ध जवान
दो गज की दूरी रखो ,मुख पर मास्क प्रधान
(4)
छोड़ो लापरवाहियाँ ,चेतो जागो लोग
घर-घर में फैला हुआ ,कोरोना का रोग
(5)
मरण – दिशा में जा रहे ,कोरोना से लोग
लापरवाही मत करो ,घातक है यह रोग
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451