Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Dec 2023 · 1 min read

बात शक्सियत की

हैशियत दिखावे पर जिंदा है,
साहेब !
बे-हिसाब खर्च करने के बाद,
मालूम होता है !
जरूरतमंद तो छूट गये !

भर पेट खाना खाने वाले !
डकार ली, और चले गये !!!
डेढ़ लाख समारोह स्थल पर खर्च करने वाले !
पचास हजार रुपये से दुल्हन का मेकअप !
पर खर्च करने वाले परिवार ने,
पगार भरपेट खाना खिलाने वालों की काट ली,,

Loading...