Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 May 2022 · 1 min read

बहन का जन्मदिन

चलें नाचे-गाएँ खुशियाँ मनाएं,
सदा खुश रहने की दे दुआएं,
धरा पर हुआ आगमन आज इनका,
चलें प्यारी बहन का जन्मदिन बनाएं।

आई वो लेकर खुशियाँ हजारों,
नाउम्मीद आँखों को दिखाए तारे,
सदा बनी हमसब के ज्योत जीवन की,
चलें प्यारी बहन का जन्मदिन मनाएं ।

फूल की तरह सदा मुस्कुराओ तुम,
तारों सी हरदम चमचमाओं तुम,
यश तुम्हारा हो उच्च पर्वत-सा,
जीवन में इतनी सफलता पाओ तुम ।

मन्नत थी रब से सुंदर खिलौने की,
थी दूआ ये दिल से पूरे परिवार की,
कहते हैं दिल की मुरादें होती पूरी,
खुदा ने की भेंट हमें एक सुंदर परी ।

✍️✍️✍️ खुशबू खातून
सारण, बिहार

Loading...