Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 Jan 2022 · 4 min read

संस्मरण *सुंदर लाल इंटर कॉलेज ,रामपुर में दो दिग्गज राजनेताओं द्वारा किया गया गैर-राजनीतिक प्रवृत्ति का योगदान

#आजम_खाँ #शिव_बहादुर_सक्सेना #सुंदर_लाल_इंटर_कॉलेज

#संस्मरण
सुंदर लाल इंटर कॉलेज ,रामपुर में दो दिग्गज राजनेताओं द्वारा किया गया गैर-राजनीतिक प्रवृत्ति का योगदान
_______________________________
” मेरे सामने लाला राम प्रकाश जी सर्राफ बैठे हैं। मैं चाहता हूँ कि सुंदर लाल इंटर कॉलेज में एक ईंट मेरे नाम की भी लग जाए ।”
यह शब्द थे श्री मोहम्मद आजम खाँ के। अवसर था ,कन्या इंटर कॉलेज ,खारी कुआँ रामपुर में विद्यालय के एक समारोह का । श्री आजम खाँ मंच से भाषण दे रहे थे । श्रोताओं की दूसरी या तीसरी पंक्ति में सुंदर लाल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री राम प्रकाश सर्राफ विराजमान थे । श्री आजम खाँ की दृष्टि राम प्रकाश जी पर पड़ी और भाषण देते समय उन्होंने अपने हृदय की भावनाएँ सार्वजनिक रूप से व्यक्त कर दीं। जब समारोह समाप्त हुआ ,तब श्री राम प्रकाश सर्राफ ने श्री आजम खाँ से मिलने का कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं किया । दोनों के बीच न कोई बातचीत हुई ,न मुलाकात । राम प्रकाश जी घर वापस आ गए। वर्षों बीत गये। समय धीरे-धीरे पंख लगाकर उड़ता चला गया । घटना एक भूली-बिसरी याद बनकर रह गई ।
**+++++++**
एक बार रामप्रकाश जी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बद्री प्रसाद गुप्ता के साथ मिलकर यह योजना बनाई कि विद्यालय के मुख्य भवन के खुले मैदान में लेंटर डाल कर भवन का निर्माण इस प्रकार से किया जाए कि मैदान में चारों तरफ हवा और धूप आती रहे तथा निर्माण बीचोबीच हो । तदुपरांत प्रथम मंजिल पर एक भवन का निर्माण कर लिया जाए । ग्राउंड-फ्लोर खुला रहेगा । सारा कार्य विद्यालय के आंतरिक स्रोतों से कराने का निश्चय हुआ । यह भी विचार बना कि दो चरणों में कार्य किया जाए । पहले ग्राउंड-फ्लोर का लेंटर पड़ जाए और उसके बाद बजट को देखकर आगे का कार्य हो ।
कार्य-योजना धीरे-धीरे बनकर तैयार हो गई । प्रिंसिपल साहब ने कार्य का नक्शा तैयार करवाया और नक्शे को एक दिन प्रबंधक महोदय श्री राम प्रकाश सर्राफ के हस्ताक्षरों के लिए उनके समक्ष प्रस्तुत किया। राम प्रकाश जी नक्शे से संतुष्ट थे। हस्ताक्षर एक औपचारिकता होती है । उन्होंने कर दिए । अब कार्य आरंभ होना था।
सौभाग्य से अकस्मात अगले दिन राम प्रकाश जी को प्रधानाचार्य द्वारा सूचना मिली कि श्री आजम खाँ विद्यालय में पधारे हैं । राम प्रकाश जी विद्यालय गए । नक्शा मेज पर रखा हुआ था । श्री आजम खाँ, प्रधानाचार्य तथा कुछ अन्य लोग विराजमान थे । श्री आजम खाँ को देखकर राम प्रकाश जी ने सहज मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया । श्री आजम खाँ आत्मीयता से भर उठे । नक्शा हाथ में लिया और कहा ” मैं चाहता हूँ कि इस भवन का निर्माण मेरे द्वारा हो जाए ! ”
राम प्रकाश जी ने एक क्षण की देरी किए बिना भी मुस्कुराते हुए उत्तर दिया
“इससे बेहतर बात और क्या हो सकती है कि आप हमारे विद्यालय के प्रति आत्मीयता रखते हैं । यह हमारा सौभाग्य है।”
बस फिर क्या था ,श्री आजम खाँ ने विद्यालय के आँगन में पूर्व-निर्धारित योजना के अनुसार ग्राउंड फ्लोर का तथा उसके बाद पहली मंजिल पर कंप्यूटर-कक्ष का निर्माण कराया । ग्राउंड फ्लोर पर लिंटर पड़ते समय ठेकेदार का प्रयास था कि आंगन के बीचोबीच पिलर (खंभा) अवश्य डाला जाए। राम प्रकाश जी ने इस बात को उचित नहीं माना और कहा कि बीचोबीच खंभा डालने से विद्यालय का सौंदर्य समाप्त हो जाएगा। अतः ऐसा होने की अनुमति नहीं दी जा सकती । ठेकेदार का तर्क था कि अगर बीच में पिलर नहीं डाला गया तो योजना का बजट-खर्च बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा ।
इस बात पर काम रुक गया । बाद में सुनते हैं कि श्री आजम खाँ ने ठेकेदार को यह निर्देश दिया था कि जैसा श्री राम प्रकाश जी चाहते हैं ,उसी प्रकार से निर्माण कार्य होता रहना चाहिए तथा इसमें कोई बाधा उत्पन्न नहीं होनी चाहिए । उसके बाद ठेकेदार महोदय ने छोटे से छोटे कार्य में भी राम प्रकाश जी की अनुमति लेकर ही चीजों का चयन किया था ।
श्री आजम खाँ के उदारतापूर्वक योगदान का पत्थर कंप्यूटर-कक्ष में आज भी लगा हुआ है तथा जो विद्यालय के प्रति उनके योगदान को दर्शा रहा है ।
•••••••••——————————■■
श्री शिव बहादुर सक्सेना विद्यालय के समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे थे। मंत्री पद से हट चुके थे । कार्यक्रम में आपने अपने निजी स्रोतों से पचास हजार रुपए विद्यालय को दान में देने की घोषणा की और यह धनराशि प्रदान कर दी । उनके इस योगदान के प्रति एक धन्यवाद-पत्र तैयार करके प्रबंधक और प्रधानाचार्य के संयुक्त हस्ताक्षरों द्वारा राम प्रकाश जी ने प्रिंसिपल साहब के द्वारा पहुंचाने की व्यवस्था की ।
कृतज्ञता व्यक्त करना उच्च आदर्शों को दर्शाता है । राम प्रकाश जी चाहे श्री आजम खाँ का योगदान हो अथवा श्री शिव बहादुर सक्सेना का योगदान हो ,सभी के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करते थे । बस इतना जरूर है कि वह विद्यालय की कार्यप्रणाली को दलगत राजनीतिक हस्तक्षेप से बाधित करने के विरुद्ध थे।इसलिए चाहे सपा ,बसपा या कांग्रेस हो अथवा भाजपा हो ,सभी से उन्होंने विद्यालय के संचालन की दृष्टि से समान दूरी बनाकर रखी ।
••••••••••••••••••••••••••••••••••
*लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा*
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

550 Views
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

चाहिए
चाहिए
Punam Pande
गुफ्तगू
गुफ्तगू
Naushaba Suriya
दस्तूर
दस्तूर
Davina Amar Thakral
मिला क्या है
मिला क्या है
surenderpal vaidya
दीप बनकर तुम सदा जलते रहो फिर नहीं होगा तिमिर का भान भी
दीप बनकर तुम सदा जलते रहो फिर नहीं होगा तिमिर का भान भी
Dr Archana Gupta
आधुनिक हिन्दुस्तान
आधुनिक हिन्दुस्तान
SURYA PRAKASH SHARMA
मामले के फ़ैसले अदालत में करने से बेहतर है की आप अपने ही विर
मामले के फ़ैसले अदालत में करने से बेहतर है की आप अपने ही विर
Rj Anand Prajapati
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
राह मुझको दिखाना, गर गलत कदम हो मेरा
gurudeenverma198
23/182.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/182.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
दुनियादारी
दुनियादारी
Surinder blackpen
Thought
Thought
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
!! ये सच है कि !!
!! ये सच है कि !!
Chunnu Lal Gupta
धनिकों के आगे फेल
धनिकों के आगे फेल
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
"स्केल पट्टी"
Dr. Kishan tandon kranti
तेरी यादों ने इस ओर आना छोड़ दिया है
तेरी यादों ने इस ओर आना छोड़ दिया है
Bhupendra Rawat
स्वीकार कर
स्वीकार कर
ललकार भारद्वाज
*छाया प्यारा कोहरा, करता स्वागत-गान (कुंडलिया)*
*छाया प्यारा कोहरा, करता स्वागत-गान (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
सात समंदर से ज़्यादा स्याही जो ख़ुद में समाए हो,
सात समंदर से ज़्यादा स्याही जो ख़ुद में समाए हो,
ओसमणी साहू 'ओश'
रुला दे कोई..
रुला दे कोई..
हिमांशु Kulshrestha
फीका त्योहार !
फीका त्योहार !
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
गुरु की महिमा
गुरु की महिमा
Dr.Priya Soni Khare
#नया_साल_नया_सवेरा-
#नया_साल_नया_सवेरा-
*प्रणय*
"" *सौगात* ""
सुनीलानंद महंत
अपनों से अपना हक़ मांग कर देख लो भेड़ के अंदर छिपा भेड़िया ख
अपनों से अपना हक़ मांग कर देख लो भेड़ के अंदर छिपा भेड़िया ख
पूर्वार्थ
गांधी जी के आत्मीय (व्यंग्य लघुकथा)
गांधी जी के आत्मीय (व्यंग्य लघुकथा)
गुमनाम 'बाबा'
बाजार आओ तो याद रखो खरीदना क्या है।
बाजार आओ तो याद रखो खरीदना क्या है।
Rajendra Kushwaha
डर के आगे जीत।
डर के आगे जीत।
Anil Mishra Prahari
ज़िन्दगी लाज़वाब,आ तो जा...
ज़िन्दगी लाज़वाब,आ तो जा...
पंकज परिंदा
वायु प्रदूषण रहित बनाओ।
वायु प्रदूषण रहित बनाओ।
Buddha Prakash
UPSC और तुम
UPSC और तुम
Shikha Mishra
Loading...