Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Feb 2021 · 1 min read

कोरोना की चली दवायी

कोरोना की चली दवाई
अब तो होगी स्कूल खुलाई ,
सुन लो बच्चों अब तुम सारे
करनी मन से खूब पढ़ाई ।

बंद कक्ष हैं सभी खुलेंगे
नये नये फिर स्वप्न बुनेंगे
चहल पहल से बाल वृंद की
खुशियों के हैं फूल झड़ेंगे ।

भूल रहे थे गिनती सारे
कथा कहानी सुन सुन हारे
बंद घरों में ऊब रहे थे
नन्हें मुन्ने प्यारे प्यारे ।

डॉ. रीता सिंह
चन्दौसी (सम्भल)

Loading...