Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Jan 2021 · 1 min read

हुए अठारह के हैं राजू

हुए अठारह के हैं राजू
अब वोट डालने जायेंगे
काकी काका अम्मा बाबा
सभी को बूथ पहुँचायेंगे ।

बन सहायक असहायों के
मतदान उन्हें करवायेगे
छूट न जाये कोई दाता
सबका ही मत पड़वायेंगे ।

मत प्रतिशत क्यों रहे अधूरा
जब सभी वोट डलवायेंगे
बहुमत की यदि होगी संसद
कानून सही बन पायेंगे ।।

डॉ. रीता सिंह
कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना ,
एन के बी एम जी कॉलेज , चन्दौसी, सम्भल

Loading...