Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Mar 2020 · 3 min read

करोना, तुम कुछ मत करो ना

एक दिन मेरे सपने में करोना आया
मैं देखा तो मुझे साक्षात् काल नजर आया
मैं करोना से बचकर वहां से भाग रहा था
मैं सोया था मगर सपने में जाग रहा था
पर इतने में करोना ने मुझे पकड़ा
और अपनी आगोश में जकड़ा
बोला कहां जा रहे हो श्रीमान
लगता है, नहीं दे रहे हो मेरी ओर ध्यान
मुझे करोना के नाम से दुनिया में जाना जाता है
सुना है तुम्हारा लेख बहुत आता है
बहुत लिखते हो लेखनी के लाल
मुझे देखकर पीले हो गये तुम्हारे गाल
कभी मेरे बारे में भी कुछ लिखा करो
जब जरूरत पड़े तो पटल पर दिखा करो
यहां सब तुम्हारे अपने हैं
और तुम्हारी क़ौम का नाश करना ही हमारे सपने हैं
क्षमा करें हे करुणा निधान
आप सूक्ष्म से भी सूक्ष्म कण में है विराजमान
हे जगत के भयंकरवादी आतंकी महराज
भला आप कहां है परिचय के मोहताज
हे करोना आप हैं वाइरस के सरताज
स्वयं पहने हुए सर पर काल का ताज
अगर बचा रहा तो लिख दूंगा आप पर आज
उसने मुझे क्रोध से देखा और बोला
फिर तुमने अब तक अपना मुंह क्यों नहीं खोला
मारे डर के डर रहे हो
बिना मारे ही मर रहे हो
मैंने कहा
आपकी प्रशंसा के लिए तो तैयारी बहुत बड़ी है
पर क्या करूं मेरे सामने तो मरने की पड़ी है
करोना ने बड़े ही गर्व से कहा
धरती का कोई भी मानव हमसे कहां बचा रहा
जिसको छू लेते हैं उनको पहुंचा देते हैं श्मसान
हमारी कृपा से मचा हुआ है हर ओर घमासान
हम हर जगह छा गये है गुरु
तुम लिखोगे या तुम्हरा उपचार करूं शुरू
मैं बोला हे महाराज क्षमा प्रदान करें
आप जीवन दें तो हम हाथ में कलम धरें
करोना ने अपनी बात खुलकर कही
हमने कहा ये है एकदम सही
आप बताइए मैं लिखता हूं
आजकल सड़कों पर कम दिखता हूं
अपने ही घर में कैद हूं
कहीं आप ना आ जाए इसलिए मुस्तैद हूं
मैंने पूछा आपका आना कैसे हुआ
वो बोले तुमने जानवरों के मांस को कैसे छुआ
तुम जानवर हो जो जानवरों का मांस खाते हो
हम नहीं आना चाहते हमें फिर भी बुलाते हो
तुम लोग इंसान की शक्ल में शैतान हो
और हम आ गए तो परेशान हो
हमारे जानवरों की परेशानी का कोई ठिकाना नहीं है
तुम्हारे स्वादिष्ट भोजन होने के अलावा दूसरा खाना नहीं है
अस्वच्छता की घटा चारो ओर छायी है
इसलिए ये आपदा आयी है
अगर करते रहोगे प्रकृति पर ऐसे ही अत्याचार
तो हम रोज़ लेंगे नये-नये अवतार
भूल जायेंगे कि मानव हो
यही समझेंगे कि दानव हो
कभी प्रकृति से प्यार भी किया करो
और इस प्रकृति को उपहार भी दिया करो
तुम्हें समझा कर जाता हूं
यदि नहीं माने तो नये अवतार में हंता बनकर आता हूं
मान जाओगे तो ठीक है
वरना तुम सब का नाश तो एकदम सटीक है
एक बार में सब साफ
फिर मत कहना कि नहीं किया माफ़
समझाना इन नादानों को
नहीं तो लाशें डालोगे खादानों को
अब करोना थोड़ा मुस्कुराया
तो मेरी जान में जान आया
बोला,सुनो जिस दिन जाग जायेगी इंसान की आत्मा
उस दिन खुद ब खुद हो जायेगा करोना का खात्मा
मेरे जाने का हो गया वक्त
कदम उठाना एकदम सख्त
समझ गया भगवान
नहीं पैदा करेंगे प्रकृति में व्यवधान
अब आप पृथ्वी से कीजिए प्रस्थान
कृपा रही आपकी तो बच जायेगी जान

पूर्णतः मौलिक स्वरचित सृजन की आग करोना के हृदय में
आदित्य कुमार भारती
टेंगनमाड़ा, बिलासपुर छ.ग.

Language: Hindi
9 Likes · 9 Comments · 559 Views

You may also like these posts

जितना आवश्यक स्थापित प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा है, उतनी ही
जितना आवश्यक स्थापित प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा है, उतनी ही
*प्रणय*
मनहरण घनाक्षरी
मनहरण घनाक्षरी
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
वजह.तुम हो गये
वजह.तुम हो गये
Sonu sugandh
3358.⚘ *पूर्णिका* ⚘
3358.⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
ठूँठ (कविता)
ठूँठ (कविता)
Indu Singh
न रोने की कोई वजह थी,
न रोने की कोई वजह थी,
Ranjeet kumar patre
जमीर पर पत्थर रख हर जगह हाथ जोड़े जा रहे है ।
जमीर पर पत्थर रख हर जगह हाथ जोड़े जा रहे है ।
Ashwini sharma
मुद्दत के बाद
मुद्दत के बाद
Chitra Bisht
चलो अयोध्या रामलला के, दर्शन करने चलते हैं (भक्ति गीत)
चलो अयोध्या रामलला के, दर्शन करने चलते हैं (भक्ति गीत)
Ravi Prakash
Window Seat
Window Seat
R. H. SRIDEVI
अमृतध्वनि छंद
अमृतध्वनि छंद
Rambali Mishra
শত্রু
শত্রু
Otteri Selvakumar
विरह व्यथा
विरह व्यथा
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
सताया ना कर ये जिंदगी
सताया ना कर ये जिंदगी
Rituraj shivem verma
हमें क़िस्मत ने
हमें क़िस्मत ने
Dr fauzia Naseem shad
"परीक्षा के भूत "
Yogendra Chaturwedi
इस जीवन का क्या मर्म हैं ।
इस जीवन का क्या मर्म हैं ।
एकांत
दीपावली
दीपावली
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
मोहब्बत किए है।
मोहब्बत किए है।
Rj Anand Prajapati
जिंदगी में सफ़ल होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि जिंदगी टेढ़े
जिंदगी में सफ़ल होने से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि जिंदगी टेढ़े
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
तुमने की दग़ा - इत्तिहाम  हमारे नाम कर दिया
तुमने की दग़ा - इत्तिहाम  हमारे नाम कर दिया
Atul "Krishn"
सताती दूरियाँ बिलकुल नहीं उल्फ़त हृदय से हो
सताती दूरियाँ बिलकुल नहीं उल्फ़त हृदय से हो
आर.एस. 'प्रीतम'
सांसारिक जीवन का अर्थ है अतीत और भविष्य में फंस जाना, आध्यात
सांसारिक जीवन का अर्थ है अतीत और भविष्य में फंस जाना, आध्यात
Ravikesh Jha
पागलपन
पागलपन
भरत कुमार सोलंकी
बनारस के घाटों पर रंग है चढ़ा,
बनारस के घाटों पर रंग है चढ़ा,
Sahil Ahmad
Live in Present
Live in Present
Satbir Singh Sidhu
"किस किस को वोट दूं।"
Dushyant Kumar
सत्य की खोज:स्वयं का सत्य।
सत्य की खोज:स्वयं का सत्य।
Priya princess panwar
कलयुग में कुरुक्षेत्र लडों को
कलयुग में कुरुक्षेत्र लडों को
Shyamsingh Lodhi Rajput "Tejpuriya"
हर दर्द से था वाकिफ हर रोज़ मर रहा हूं ।
हर दर्द से था वाकिफ हर रोज़ मर रहा हूं ।
Phool gufran
Loading...