Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Jan 2020 · 3 min read

इंटरव्यू

आज कॉलेज में एक कंपनी आने वाली है। हफ्ते भर पहले से ही बहुत जोर – शोर से तैयारियां हो रही थी। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने तो पूरे कॉलेज में ये ऐलान करा दिया था कि हर एक विद्यार्थी को इसमें भाग लेना है। पढ़ने के लिए बहुत सारे विकल्प और नोट्स दिए गए थे, और आज वो दिन आ ही गया जब हमारी कक्षा के हर विद्यार्थी को अपना परिचय देने जाना है।
मैं अपने घर में बैठ के आराम से निश्चिन्त होकर अपनी ही धुन में थी तभी मेरा फ़ोन बजता है। मन नहीं था फिर भी मैंने उसमे देखा की अरे! यह तो मेरी घनिष्ठ मित्र का नंबर है। उत्सुकतावश मैंने बोला, “हेलो, कैसे याद किया ?”
उसने बड़े ही अच्छे भाव से कहा, कहाँ है तू? इंटरव्यू नहीं देना क्या?
मैंने बड़े मुस्कुराते हुए कहा नहीं मुझे इस कंपनी में नहीं जाना।
तब वह निराश सी हुई और बोली, “अच्छा चल तो अब तू मेरी सहायता करा दे।”
मैंने बड़ी ही सन्तावना देते हुए कहा- “हाँ क्यों नहीं, आखिर मैं तेरे लेया इतना तो कर ही सकती हूँ।
उसके बाद समय ऐसे ही काट गया और अब दोपहर के तीन बजने को थे। वो बार बार मुझे फ़ोन करती बताती की वो कितना डरी हुई है। मई उसे समझाती की बेफिक्र रह सब अच्छा होगा।
अब उसका फिर से फ़ोन आया और इस बार उसने मुझे बताया की युग सर आये है और उनके साथ दो साथी और भी है। इस नाम में अलग ही कसक थी और इसको सुन कर मैं अब से एक साल पहले की समृतियो में चली गईं।
उस दिन वह और इनके दो साथी आये थे। हमसे एक साल आगे जो विद्यार्थी थे उनका इंटरव्यू लेने। समय का फेर देखो उस साल मैंने सारा कार्यक्रम का आयोजन किया था। और आज मैं ही नहीं जा रही। एकदम से सब यादे ताज़ा हो गयी। उस एक दिन में मेरी उनसे इतनी बात हो गई थी कि वे अपनी हर जरुरत और काम के लिए पहले मेरे से बताते और फिर मैं जाकर अध्यापकों को। मैं वहाँ अकेले थी जो उनके हर काम में सहयोग दे रही थी। वह सब मुझसे अत्यंत प्रभावित हो गए थे। उसके बाद अब तक एक बार ही मेरी सर से बात हो पाई थी।
पता नहीं क्या ख्याल आया पर मैं एकदम से उठी और कॉलेज के लिए रवाना हो गयी।
असमंजस में थी मैं कि क्या उनको मैं याद हूँ? क्या वो मुझे पहचानेगे ?
मुझे वो नौकरी नहीं चाहिए मुझे तो बस उन सब से मिलना था।

जैसे तैसे मैं कॉलेज पहुंच ही गयी। अब बस मुझे मेरी बारी का इंतज़ार था। मेरे सहपाठी डरे सहमे से क्या पूछा और क्या बताया का ज़िक्र कर रहे थे और मुझे तो बस उन सब से मिलना था.
इंतज़ार ख़तम हुआ आखिर मेरा नाम पुकारा गया।
मेने हलके से दरवाजा खोला और उनको कहा , “गुड इवनिंग” क्या मैं अंदर जाऊ?
मेरी दो सहपाठी जिसमे मेरी मित्र भी थी उन सर क साथ बैठ केर उनके जवाब दे रही थी। दोनों के मुख से साफ़ नज़र आ रहा था की उनकी हालत ऐसी है जैसे एक बिल्ली के सामने चुहे की।
दरवाजा खोलते ही वो मुझे पहचान गए और मेरा स्वागत करते हुए बोले, “अरे कोर्डिनेटर साहब आइये आपको पूछने की क्या जरुरत है। तुमने ही पिछले साल हमारा सहयोग किया था। तुमसे मिलकर बहोत ख़ुशी हुई।”
उस समय मेरा मन प्रफ्फुल्लित हो उठा। आज जब मेरे सहपाठी अपना परिचय डरते हुए दे रहे थे तब उन्होंने स्वयं मेरा परिचय देते हुए स्वागत किया। मेरे कॉलेज में बहुत सी सोसाइटी थी लेकिन मेरा नाम उन में से किसी में ना ना आकर ट्रेनिंग और प्लेसमेंट में आया था। तब मई बहुत निराश हुई लेकिन आज इस इंटरव्यू ने मुझे एहसास दिला दिया था की ईश्वर जो करते है अच्छ के लिए करते है। आज इतना गर्वान्वित हो उठी मैं जैसे कोई बरसो बाद जीत मिली हो। और वह इंटरव्यू मेरी खुद से मुलाकात करा गया।

-खुशबू गोस्वामी

Language: Hindi
1 Like · 2 Comments · 390 Views

You may also like these posts

मै बुलंद हौंसलो वाला
मै बुलंद हौंसलो वाला
हिमांशु Kulshrestha
छड़ी
छड़ी
Dr. Bharati Varma Bourai
जां से गए।
जां से गए।
Taj Mohammad
मनोभाव
मनोभाव
goutam shaw
प्रहरी नित जागता है
प्रहरी नित जागता है
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
#ਇੱਕ ਨਾਲ ਇੱਕ ਰਲਸੀ ਫਿਰ ਵੀ ਇੱਕ ਹੋਸੀ
#ਇੱਕ ਨਾਲ ਇੱਕ ਰਲਸੀ ਫਿਰ ਵੀ ਇੱਕ ਹੋਸੀ
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
वक्त की नज़ाकत और सामने वाले की शराफ़त,
वक्त की नज़ाकत और सामने वाले की शराफ़त,
ओसमणी साहू 'ओश'
समीक्ष्य कृति: बोल जमूरे! बोल
समीक्ष्य कृति: बोल जमूरे! बोल
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
सुनो पहाड़ की.....!!! (भाग - ५)
सुनो पहाड़ की.....!!! (भाग - ५)
Kanchan Khanna
मोहक हरियाली
मोहक हरियाली
Surya Barman
किसने कहा पराई होती है बेटियां
किसने कहा पराई होती है बेटियां
Radheshyam Khatik
हुनर
हुनर
अखिलेश 'अखिल'
गुस्सा सातवें आसमान पर था
गुस्सा सातवें आसमान पर था
सिद्धार्थ गोरखपुरी
आओ!
आओ!
गुमनाम 'बाबा'
कल की चिंता में हम अपना वर्तमान नष्ट नही करते।
कल की चिंता में हम अपना वर्तमान नष्ट नही करते।
Rj Anand Prajapati
जिंदगी को बोझ मान
जिंदगी को बोझ मान
भरत कुमार सोलंकी
श्रीमद भागवत कथा व्यास साध्वी श्वेतिमा माधव प्रिया गोरखपुर
श्रीमद भागवत कथा व्यास साध्वी श्वेतिमा माधव प्रिया गोरखपुर
Dr Nisha Agrawal
*यदि चित्त शिवजी में एकाग्र नहीं है तो कर्म करने से भी क्या
*यदि चित्त शिवजी में एकाग्र नहीं है तो कर्म करने से भी क्या
Shashi kala vyas
सहज रिश्ता
सहज रिश्ता
Dr. Rajeev Jain
गीत का तानाबाना
गीत का तानाबाना
आचार्य ओम नीरव
Exam Stress
Exam Stress
Tushar Jagawat
"कलयुग का साम्राज्य"
Dr. Kishan tandon kranti
राह कठिन है राम महल की,
राह कठिन है राम महल की,
Satish Srijan
*हृदय की वेदना कैसे, कहो किसको बताऍं हम (गीत)*
*हृदय की वेदना कैसे, कहो किसको बताऍं हम (गीत)*
Ravi Prakash
अंजान बनते हैं वो यूँ जानबूझकर
अंजान बनते हैं वो यूँ जानबूझकर
VINOD CHAUHAN
..
..
*प्रणय*
रात नशीली कासनी, बहका-बहका चाँद।
रात नशीली कासनी, बहका-बहका चाँद।
डॉ.सीमा अग्रवाल
जीवन के सफर में अनजाने मित्र
जीवन के सफर में अनजाने मित्र
ललकार भारद्वाज
तेरे होने का जिसमें किस्सा है
तेरे होने का जिसमें किस्सा है
shri rahi Kabeer
3989.💐 *पूर्णिका* 💐
3989.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
Loading...