15 अगस्त मनाएं रे !
खुद बचें औरो को बचाएं
अब तो दूरी बनाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
खुद मिले न हाथ मिलाएं
यू हीं प्रेम-भाव बनाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
पहने मास्क स्वच्छता अपनाएं
आयुर्वेद हम अपनाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
बाहर न निकले बाहर न खाएं
घर का खाना खाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
खुद नशा छोड़े औरो को छुड़ाएं
सुंदर समाज बनाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
किया प्रकृति दोहन अब समझ में आए
हम सब इसे बचाएं रे!
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
बहन बेटियों को मित्र बनाएं
भाई का फर्ज निभाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
खुद बसे औरो को बसाएं
ऐसा कदम उठाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
हम पढें औरो को पढ़ाएं
दूर दूर शिक्षा पहुचाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
ऊंच -नीच को दिल से हटाएं
समरसता अपनाएं रे !
आओ 15 अगस्त मनाएं रे
सब मिलकर पेड़-पौधें लगाएं
धरती पर हरियाली लाएं रे
आओ 15 अगस्त मनाएं रे !
खुद खाएं औरो को खिलाएं
कोई भूखा न रह जाए रे
आओ 15 अगस्त मनाएं रे !
खुद जगें औरो को जगाएं
चिर निद्रा दूर भगाएं रे
आओ 15 अगस्त मनाएं रे !
ख़ुशी-ख़ुशी हम पढ़ने आएं
मां-बाप का नाम बढ़ाएं रे
आओ 15 अगस्त मनाएं रे !
स्वस्थ भारत बनाएं
कोरोना दूर भगाएं रे
अबकी 15 अगस्त घर से मनाएं रे…..
जय हिंद ।