सुनले पुकार मैया
आया हूँ, पहलीवार तेरे दर
मुझपे तू माँ, एक बार दया कर।
सूनले पुकार मैया ।।
जनम से मैं दुःख में रहा, नाम तेरा जपते सदा
मैया, तेरे द्वार मैं आया जग से हार – हार ।
सुनले पुकार मैया।।
जानु ना मैं भाग्य में क्या, अब तो करो मूझपे दया
मैया, मेरी देख ले क्या है हाल – हाल।
सुनले पुकार मैया।।
अर्पण है जीवन मेरा, जो भी है सब है तेरा
मैया, मुझे चाहिए तेरा प्यार – प्यार।
सुनले पुकार मैया।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: आवाज मैं ना दूंगा)