श्री कृष्ण भजन
कृष्णा का गोकुल गांम है, बंशी बजाना काम है -2
है माखन चोर कन्हैया -2 माखन का चोर श्याम है
निर्धन को सुख धाम है
माखन का चोर श्याम है, निर्धन को सुख धाम है
1】 घर-घर मटकियाँ फोड़ी, माखन चुराया है -2
घर-घर मटकियाँ फोड़ी, माखन चुराया है 【कोरस】
चोर सांवरा ही गुजरिया, क्यों तुझको भाया है -2
छवि करतार की, लगन श्याम यार की -2
है माखन चोर कन्हैया -2 माखन का चोर श्याम है
निर्धन को सुख धाम है
माखन का चोर श्याम है, निर्धन को सुख धाम है
2】 दिल में बसाया तुझको, अंखियों में छुपाया है
दिल में बसाया तुझको, अंखियों में छुपाया है 【कोरस】
धड़कनों का राजा तू है, सांसों का साया है -2
भक्तों की ये पुकार है, सांवरिया दिलदार है -2
है माखन चोर कन्हैया -2 माखन का चोर श्याम है
निर्धन को सुख धाम है
माखन का चोर श्याम है, निर्धन को सुख धाम है
【3】 झूठी है दुनियाँ मोहन, झूठे इरादे हैं
झूठी है दुनियाँ श्याम, झूठे इरादे हैं 【कोरस】
वफा भूल जहर पिला दे, ऐसे जग शहजादे हैं -2
टेर सुन दीन की, लगन है यकीन की -2
है माखन चोर कन्हैया -2 माखन का चोर श्याम है
निर्धन को सुख धाम है
माखन का चोर श्याम है, निर्धन को सुख धाम है
लेखक:- खैम सिंह सैनी, मो.नं. :- 92660 34599