*विद्यालय की रिक्शा आई (बाल कविता)*
विद्यालय की रिक्शा आई (बाल कविता)
_________________________
विद्यालय की रिक्शा आई
टीनू हो तैयार
जाना है विद्यालय तुमको
करनी वहॉं पढ़ाई
दौड़ी-भागी मम्मी बोलीं
बस्ता टॉंगो भाई
सोमवार है आज, न समझो
छुट्टी का रविवार
टीनू बोला “छुट्टी कर दो
आज नहीं जाऊॅंगा
कल को बस्ता खुद लेकर
मैं हॅंस-हॅंसकर आऊॅंगा ”
मम्मी बोलीं “हमें नहीं दो
चकमा हे सरकार !
विद्यालय की रिक्शा आई
टीनू हो तैयार ”
—————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ. प्र.)
मोबाइल 99976 15451