वर्तमान है युवा….
भूत और भविष्य, वर्तमान युवा
देश का बढ़ाता मान युवा
कर खुद पर अभिमान है तु युवा
विश्व में देश की पहचान युवा
भूत और भविष्य, वर्तमान युवा…..
नदियों का बहता वो नीर युवा
चीर दे चट्टान वो है तीर युवा
दुश्मनो का नाश करता वीर युवा
देश की कीमती जागीर युवा
देश की तरक्कि में उड़ान युवा
भूत और भविष्य, वर्तमान युवा……..
भाग्य को बदलता सौभाग्य युवा
कर्म से बदलता अपने भाग्य युवा
न हो निराश है तू भी युवा
धन्य है देश देश जो है युवा
देश का हर किसान युवा
सरहदों पर डटा जबान युवा…..
माँ भारती का हर एक लाल युवा
देश की बना जो ढाल युवा
शत्रुओं का बना है काल युवा
माँ भारती का हर एक लाल युवा
भूत और भविष्य, वर्तमान युवा
विश्व में देश की पहचान युवा
– भागीरथ प्रजापति