*राममंदिर का भूमिपूजन*
अवधपुरी में रौनकें हैं
रामलला का घर बनेगा –
विश्व में जो अलौकिक होगा
ऐसा भव्य मंदिर बनेगा –
दीपों से धरती सजेगी
तारों से अम्बर सजेगा –
मंदिर तक ले जाने वाला
हर, गली, मार्ग, चौराहा
तरह तरह के फूलों से
आच्छादित होगा –
इस धरती का हर रजकण
हर्षातिरेक से आह्लादित होगा –
सम्पूर्ण अयोध्या नगरी
पीताम्बरी हो जाएगी –
और सजावट के फूलों की सुरभि
कण-कण को महकाएगी –
राम की नगरी का प्रवेशद्वार सजेगा –
हर्षित, पुलकित
भक्त जनों का
आँगन और घरबार सजेगा –
वर्षों से जिस शुभ घड़ी का
भक्तजनों और संतजनों को
उद्विग्नता से था इंतजार –
5 अगस्त को, शुभ मुहूर्त पर
आ ही गई वो आखिरकार –
चहुँ ओर प्रसन्नता छलक रही है –
ऐसा लगता है जैसे खुशी से
प्रकृति भी आज चहक रही है –
सम्पूर्ण देश डूब गया है उत्सव में –
पुष्प, वृक्ष भी आनंदित हैं
एक नई आस्था का स्वर
मानो, गूँज रहा है
हर पंछी के कलरव में –
जयघोष ‘राम’ का गूँजेगा जब –
आह्लादित हो जाएँगे सब –
जिस ‘राम’ नाम के उच्चारण से
मनुष्य मोक्ष को पाता है –
और स्मरण मात्र से जिनके
हर कष्ट दूर हो जाता है –
उनको उनकी जन्मभूमि पर जब
यथोचित स्थान मिलेगा –
तब हर श्रद्धालुओं के हृदय में
आस्था का नया कमल खिलेगा –
मोदी जी के कर-कमलों से
जब होगा पवित्र भूमिपूजन –
प्रेमभाव में डूब श्रद्धा से
छलकेंगे भक्तों के लोचन –
करबद्ध प्रार्थना हम सबकी है
शीघ्र शुरू हो यह निर्माण –
और तीव्र गति से पूर्ण होकर यह मंदिर
भारत को दे नई पहचान –
हिंदुओं की आस्था की यह जीत
विश्व में एक मिसाल बने –
जो भी दर्शन करने आए –
दाँतों तले उँगलियाँ दबाए –
उच्च कारीगरी का बने नमूना
मन्दिर ऐसा कमाल बने।
[05-08-2020]