“रानी वेलु नचियार”
“रानी वेलु नचियार”
रानी वेलु नचियार (1730-1796) तमिलनाडु के शिवगंगा इस्टेट की शासिका थी। वह भारत की प्रथम महिला स्वतंत्रता सेनानी थी। वह अनेक भाषाओं की जानकार थी तथा तलवारबाजी और घुड़सवारी में दक्ष थी। उन्होंने अठारहवीं शताब्दी में बड़ी बहादुरी से ईस्ट इण्डिया कम्पनी से लोहा लेकर अपनी मातृभूमि की रक्षा की थी। फिर वह जीवन पर्यन्त वहाँ शासन की।