Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Oct 2023 · 4 min read

यमराज का प्रश्न

हास्य
यमराज का प्रश्न
***********
आज की ही बात है
रात के दो बज रहे थे
मैं भी आप सबकी तरह ही
अच्छा भला गहरी नींद में सो रहा था,
पर यमराज ने आकर जबरदस्ती मुझे जगा दिया,
गुस्सा इतना आया कि आव देखा न ताव
मैंने भी एक झन्नाटेदार झापड़
यमराज के गाल पर जड़ दिया।
झापड़ इतना सटीक था
कि मेरे हाथ की रेखाओं का नक्शा
उसके गाल पर छप गया।
पर ये क्या यमराज न झल्लाया
न बड़बड़ाया, बस मुस्कराया
तब मुझे अपनी भूल का अहसास हुआ।
जैसे तैसे मैंने खुद को संयत किया
यमराज से इतनी रात गए आने का कारण पूछा।
यमराज बड़ी शराफत से हाथ जोड़कर बोला
प्रभु! क्षमा चाहता हूं
आना तो मैं दिन में ही चाहता था,
पर दिन के उजाले में आकर
किसी को डराना नहीं चाहता था।
मुझे पता है आपका गुस्सा होना स्वाभाविक है
पर आप पर तो मेरा भी पूरा अधिकार है,
क्योंकि धरती पर मेरा कोई शुभचिंतक भी तो नहीं है।
लोग मेरा नाम तक लेने से डरते हैं
और आप बड़े प्यार से इज्जत सम्मान के साथ
यथा समय चाय नाश्ता ही नहीं खाना भी खिलाते हैं।
यमराज की बात सुनकर मैं झुंझला कर बोला
यार! एक बात साफ साफ़ सुन लो
इस समय चाय नाश्ता या खाने की
ख्वाहिश हो भी तो उसे दफन कर दो,
हां! पानी पीना हो तो मेज पर जग भरा रखा है पी लो
डिब्बे में गुड़ भी है चाहो तो ले लो
और जो कहना है जल्दी से कहकर
चुपचाप अपने रास्ते हो लो।
यमराज कृतज्ञ भाव से बोला
आपका बहुत बहुत धन्यवाद है प्रभु,
पर मुझे अपने एक प्रश्न का हल भर चाहिए
एक बड़ा सवाल है जिसका उत्तर नहीं पा रहा हूं
बड़े बड़े ग्रंथों, गूगल और
विकपीडिया में भी खोज चुका हूं।
संतों, महात्माओं और विशेषज्ञों तक से पूछ चुका हूँ
पर अपने प्रश्न का उत्तर कहीं भी नहीं पा सका हूँ।
अब तो बस आप ही मेरी आखिरी उम्मीद हो,
इसीलिए तो इतनी रात आपको जगाया है,
आपका थप्पड़ खाकर भी मुस्कराया हूं
आपका डर अभी भी मुझमें समाया है,
पर बड़ी उम्मीद लेकर ही आया हूँ
मैंने झुंझला कर पूछा-अरे यार ऐसा कौन सा प्रश्न है
जो तुम्हें इतना परेशान कर रहा है,
मेरी नींद भी हराम कर रहा है।
यमराज भोलेपन से बोला-
प्रभु लोग मरने से क्यूं डरते हैं?
जबकि मरना तो उनकी नियत है
ये सामान्य सी बात क्यों नहीं समझते?
मैंने यमराज को समझाया
वत्स! लोग मरने से नहीं तुमसे डरते हैं
क्योंकि तुम आने की खबर तक नहीं देते हो
जब मन किया बस आ धमकते हो।
बड़ी मासूमियत से यमराज ने बताया
प्रभु! यह भी तो मैं उनके हित में करता हूं,
उनका मरना बड़ा आसान करता हूं
कम से कम उन्हें विरोध और धरना प्रदर्शन से बचाता हूँ
उनके जीवन का यही तो एक अवसर है
जिन्हें बड़ी सुविधा से करने का अवसर मैं देता हूँ।
वरना तो उनके अपने ही
रो रोकर उनका मरना भी मुहाल कर देंगे
मरने से बचाने के लिए सौ सौ उपाय करेंगे
धरना प्रदर्शन और मार्ग भी जाम कर देंगे
मेरा घेराव कर बंधक बना लेंगे
मरने वाले को सुकून से मरने भी नहीं देंगे,
मेरे शासकीय काम में अवरोध उत्पन्न कर
सब मिलकर यह अपराध भी करेंगे।
और मुझसे डरना तो दूर मुझे ही धमकाएंगे
फिरौती भी माँगेंगे और मेरे हत्या की सुपारी भी
किसी शार्प शूटर को दे देंगे।
मैं फिर झुंझलाया
उसे पालने की गर्ज से फरमाया-
अरे यार! बकवास मत करो
जैसा चल रहा है चलने दो
अपने मन का भ्रम दूर करो
कोई डरे या न डरे
तुम अपना काम पूरी ईमानदारी से करो,
जब जिसके प्राण ले जाना हो
बेहिचक ले जाओ, अब तो मुझे और न सताओ।
वापस नहीं जाना चाहते हो तो मत जाओ
तुम भी यहीं मेरे साथ सो जाओ।
यमराज ने बड़ी शराफत से कहा
नहीं प्रभु! बस मैं अभी चला जाऊंगा
आपको अब और नहीं सताऊंगा।
अगली बार जब फिर कभी आऊंगा
तब आपके साथ खाना खा कर ही जाऊंगा,।
एक वादा भी आपसे करता हूँ
अग्रिम ही आपको आश्वस्त किए देता हूं,
आपको शिकायत का मौका ही नहीं दूंगा।
आपको जब भी ले जाऊंगा
अग्रिम सूचना के बाद ही लें जाऊंगा।
क्योंकि आप मुझे बहुत प्रिय हैं
आपको जब धरती से लेकर जाना होगा
तब वीआई पी वाहन लेकर आऊंगा
उसमें सम्मान सहित आपको ले जाऊंगा
यमलोक में आपका भाव तो बढ़ाऊंगा ही
फिर वापस धरती पर नहीं आने दूंगा
जरुरत हुई तो ब्रह्मा जी से भी लड़ जाऊंगा,
आपको अपना मुख्य सलाहकार बनाऊंगा
मैं भी वी आई पी रुवाब यमलोक में दिखाऊंगा।
बस प्रभु! अब आप आराम कीजिए
और मुझे जाने की इजाजत के साथ
अपना ढेर सारा आशीर्वाद दीजिए
और मेरा प्रणाम स्वीकार कीजिए,
मेरे सिर पर एक बार फिर से
बस! अपना हाथ रख दीजिए।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
1 Like · 56 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
* संसार में *
* संसार में *
surenderpal vaidya
सुकून
सुकून
Neeraj Agarwal
बड़ी मुश्किल है ये ज़िंदगी
बड़ी मुश्किल है ये ज़िंदगी
Vandna Thakur
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
सत्य साधना -हायकु मुक्तक
सत्य साधना -हायकु मुक्तक
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
हरा नहीं रहता
हरा नहीं रहता
Dr fauzia Naseem shad
आंधी है नए गांधी
आंधी है नए गांधी
Sanjay ' शून्य'
2999.*पूर्णिका*
2999.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सोना और चांदी हैं, कलंदर,तेरी आंखें। मशरूब की मस्ती हैं,समंदर तेरी आंखें।
सोना और चांदी हैं, कलंदर,तेरी आंखें। मशरूब की मस्ती हैं,समंदर तेरी आंखें।
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
चन्दा लिए हुए नहीं,
चन्दा लिए हुए नहीं,
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
बीतते साल
बीतते साल
Lovi Mishra
सूखा पेड़
सूखा पेड़
Juhi Grover
પૃથ્વી
પૃથ્વી
Otteri Selvakumar
मन भर बोझ हो मन पर
मन भर बोझ हो मन पर
Atul "Krishn"
श्री रमेश जैन द्वारा
श्री रमेश जैन द्वारा "कहते रवि कविराय" कुंडलिया संग्रह की सराहना : मेरा सौभाग्य
Ravi Prakash
गज़ल
गज़ल
सत्य कुमार प्रेमी
दूसरों को देते हैं ज्ञान
दूसरों को देते हैं ज्ञान
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
नीला अम्बर नील सरोवर
नीला अम्बर नील सरोवर
डॉ. शिव लहरी
बात सीधी थी
बात सीधी थी
Dheerja Sharma
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी
अब मत खोलना मेरी ज़िन्दगी
शेखर सिंह
गैस कांड की बरसी
गैस कांड की बरसी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
जब भी दिल का
जब भी दिल का
Neelam Sharma
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
"बलिदानी यादें"
Dr. Kishan tandon kranti
माँ गौरी रूपेण संस्थिता
माँ गौरी रूपेण संस्थिता
Pratibha Pandey
भुलाया ना जा सकेगा ये प्रेम
भुलाया ना जा सकेगा ये प्रेम
The_dk_poetry
प्यार करता हूं और निभाना चाहता हूं
प्यार करता हूं और निभाना चाहता हूं
इंजी. संजय श्रीवास्तव
आजादी की चाहत
आजादी की चाहत
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
ममत्व की माँ
ममत्व की माँ
Raju Gajbhiye
सम्भव नहीं ...
सम्भव नहीं ...
SURYA PRAKASH SHARMA
Loading...