Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Apr 2017 · 2 min read

मेरा बचपन

मेरा बचपन —–

काश कोई मेरा
ऐसा बचपन लौटा देता–
भूख लगी है माँ
कुछ खाने को दे दो,
रूखा-सूखा जो है दे दो
माँ, तुम जल्दी दे दो ना
मेरी बात मान लो ना
सारे मित्र वो देखो
प्रतीक्षा कर रहे हैं
वो देखो वहीं से अमन,
अमन चिल्ला रहे हैं
मैं कुछ खा लूँ तब चलूँ
सारे मित्रों संग मिल-बाँट कर खेलूँ
बिट्टू, लल्लू, बिल्लू, बब्लू,
कल्लू, मंगरू, झगरू सब होंगे |
लुका-छिपी, गिल्ली डंडा, दोल्हा-पात्ती
चिक्का, कबड्डी आज तो खेल सब होंगे
माँ, तुम खाने को दे दो
रूखा-सूखा जो है दे दो
काश कोई मेरा
ऐसा बचपन लौटा देता !!!

दादू माँगें फिर से बचपन
दादी माँगे फिर से बचपन
बापू कहें चाहूँ ऐसा बचपन
माँ मेरी चाहे ऐसा ही बचपन
चाचू भी मुझसे बचपन माँगें
चाची मेरी तब खिलखिला के हँसे
बोली, तब मैं किससे बचपन माँगूँ
मैं भी तो अब बचपन में जाना चाहूँ
बचपन है भाई कितना प्यारा
सबको लगे क्यूँ इतना न्यारा
सब बच्चा बनना चाहते हैं
हर कोई बचपन में जाना चाहे
सब क्यों जिम्मेदारियों से भागना चाहें
… और कहते फिरते हैं —-
माँ, तुम खाने को दे दो
रूखा-सूखा जो है दे दो
काश कोई मेरा
ऐसा बचपन लौटा देता !!!

वो निडर होकर खेलना-कूदना
वो निर्भय होकर कूदना-फाँदना
वो आपस में लड़ना और झगड़ना
वो आपस में पटका-पटकी करना
फिर वापस गल बँहिया मिलना
और फिर मौका मिलते झगड़ पड़ना
कभी कुत्तों को दौड़ाना तो
कभी चिड़ियों के पीछे भागना
कभी तितलियों को पकड़ना तो
कभी जुगनुओं को धर दबोचना
कभी पेड़ों पर चढ़ना-उतरना तो
कभी बेमतलब का दौड़ लगाना
फिर अमराई से आम चुराकर
और गछवाहे की गाली सुनना
माँ, तुम खाने को दे दो
रूखा-सूखा जो है दे दो
काश कोई मेरा
ऐसा बचपन लौटा देता !!!

==============
दिनेश एल० “जैहिंद”
03. 02. 2017

Language: Hindi
406 Views

You may also like these posts

पितरों के सदसंकल्पों की पूर्ति ही श्राद्ध
पितरों के सदसंकल्पों की पूर्ति ही श्राद्ध
कवि रमेशराज
राम की रीत निभालो तो फिर दिवाली है।
राम की रीत निभालो तो फिर दिवाली है।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
बचपन
बचपन
भवानी सिंह धानका 'भूधर'
नव निवेदन
नव निवेदन
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
भोग पिपासा बढ़ गई,
भोग पिपासा बढ़ गई,
sushil sarna
धधक रही हृदय में ज्वाला --
धधक रही हृदय में ज्वाला --
Seema Garg
जिंदगी इम्तिहानों का सफर
जिंदगी इम्तिहानों का सफर
Neeraj Agarwal
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
रख हौसले बुलंद तेरी भी उड़ान होगी,
Sunil Maheshwari
२०२३ में विपक्षी दल, मोदी से घवराए
२०२३ में विपक्षी दल, मोदी से घवराए
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
कहानी-
कहानी- "हाजरा का बुर्क़ा ढीला है"
Dr Tabassum Jahan
सुनहरी उम्मीद
सुनहरी उम्मीद
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
बस कुछ दिन और फिर हैप्पी न्यू ईयर और सेम टू यू का ऐसा तांडव
बस कुछ दिन और फिर हैप्पी न्यू ईयर और सेम टू यू का ऐसा तांडव
Ranjeet kumar patre
' पंकज उधास '
' पंकज उधास '
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
मैं भी बचा न सकी ओट कर के हाथों की
मैं भी बचा न सकी ओट कर के हाथों की
Meenakshi Masoom
वीर अभिमन्यु– कविता।
वीर अभिमन्यु– कविता।
Abhishek Soni
सवाल सिर्फ आँखों में बचे थे, जुबान तो खामोश हो चली थी, साँसों में बेबसी का संगीत था, धड़कने बर्फ़ सी जमीं थी.......
सवाल सिर्फ आँखों में बचे थे, जुबान तो खामोश हो चली थी, साँसों में बेबसी का संगीत था, धड़कने बर्फ़ सी जमीं थी.......
Manisha Manjari
खुश मिजाज़ रहना सीख लो,
खुश मिजाज़ रहना सीख लो,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
UPSC-MPPSC प्री परीक्षा: अंतिम क्षणों का उत्साह
पूर्वार्थ
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
इतनी धूल और सीमेंट है शहरों की हवाओं में आजकल
शेखर सिंह
तड़के जब आँखें खुलीं, उपजा एक विचार।
तड़के जब आँखें खुलीं, उपजा एक विचार।
डॉ.सीमा अग्रवाल
अन्नदाता कृषक
अन्नदाता कृषक
Rambali Mishra
मोहब्बत-ए-सितम
मोहब्बत-ए-सितम
Neeraj Mishra " नीर "
લેવી હોય તો લઇ લો
લેવી હોય તો લઇ લો
Iamalpu9492
धारा ३७० हटाकर कश्मीर से ,
धारा ३७० हटाकर कश्मीर से ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
मां कात्यायनी
मां कात्यायनी
Mukesh Kumar Sonkar
3379⚘ *पूर्णिका* ⚘
3379⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
तेरी याद में हम रात भर रोते रहे
तेरी याद में हम रात भर रोते रहे
Jyoti Roshni
"बेशक़ मिले न दमड़ी।
*प्रणय*
क्यों मूँछों पर ताव परिंदे.!
क्यों मूँछों पर ताव परिंदे.!
पंकज परिंदा
तूँ है कि नहीं है ये सच्च सच्च बता
तूँ है कि नहीं है ये सच्च सच्च बता
VINOD CHAUHAN
Loading...