माँ से एक प्रश्न
तेरह वर्ष की आयु में
सिखाया था माँ ने,,
निगाहें नीची रखना
किसी भी पुरूष के समक्ष ,,,
आज लुटती
अपनी इज्जत को देख,
चीखता है मन ,,
पूछता है माँओं से,
क्य नहीं दी जाती ये शिक्षा
पुत्रों को,,,।
डॉ इन्दु झुनझुनवाला
तेरह वर्ष की आयु में
सिखाया था माँ ने,,
निगाहें नीची रखना
किसी भी पुरूष के समक्ष ,,,
आज लुटती
अपनी इज्जत को देख,
चीखता है मन ,,
पूछता है माँओं से,
क्य नहीं दी जाती ये शिक्षा
पुत्रों को,,,।
डॉ इन्दु झुनझुनवाला