Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Apr 2022 · 4 min read

महाकवि नीरज के बहाने (संस्मरण)

महाकवि नीरज नहीं रहे। उनसे कोई व्यक्तिगत परिचय नहीं था, परंतु लेखन में रूचि और साहित्य से बचपन से ही गहरा लगाव होने के कारण उनका जाना मन में एक अनकही सी रिक्तता दे गया । सोच रही हूँ उनका जाना वास्तव में जाना है अथवा होना है।सच कहें तो यह जाना जाना है ही नहीं और न ही ऐसा होना संभव है क्योंकि जब किसी सामान्य व्यक्ति के इस तरह जाने की बात आती है तो जाता वह व्यक्ति भी नहीं है। वह तो बना रहता है उन व्यक्तियों की स्मृतियों में जो जीवन-यात्रा में किसी न किसी रूप में उससे जुड़े होते हैं और कवि नीरज जैसे व्यक्तित्व तो जा ही नहीं सकते, वे सबके बीच सदैव उपस्थित रहते हैं अपने कार्यों, अपनी रचनाओं के माध्यम से।
ऐसे व्यक्तित्व जीवन-मृत्यु की सीमा से‌ ऊपर होते हैं। जब-जब समाज उन्हें सोचता है, महसूस करता है। वह समाज के बीच होते हैं अपने कार्यों, अपने गीतों के रूप में। और यही वह उपलब्धि है जो एक साधारण व असाधारण व्यक्ति के बीच का अंतर है। साधारण व्यक्तित्व सिमटकर रह जाता है मात्र कुछ स्मृतियों तक किन्तु असाधारण व्यक्तित्व छा जाता है पूरे समाज, पूरी दुनिया पर। उसका जाना सिर्फ उसकी देह का
जाना भर है और देह तो नश्वर है। उसे तो मिटना ही है। जाना सभी को है। परंतु जायें किस तरह यह महत्वपूर्ण है।
कवि नीरज को बचपन से सुना, उनसे मिलते रहे उनके गीतों के रूप में ‌। उनसे व्यक्तिगत परिचय तब भी नहीं था। आज भी नहीं है। किन्तु तब भी उन्हें गुनगुनाते रहे, आज भी गुनगनाते हैं, आगे भी गुनगनाते रहेंगे ।
अभी लगभग एक वर्ष पहले ११ सितम्बर २०१७ की रात अचानक मेरी तबीयत बिगड़ी और मैं आइ० सी० यू० में पहुँचा दी गयी। निमोनिया का तीव्र अटैक था। बात वेन्टीलेटर पर रखने तक पहुँची। दस दिन हास्पिटल में सिर्फ आक्सीजन,दवाओं, ग्लुकोज आदि के सहारे डाक्टरों के बीच बीते। उसरात मौत को बेहद करीब से देखा । बस एक धड़कन का फासला भर था जो कभी भी थमकर जिंदगी की डोर काट सकती थी। रात के लगभग एक बजे या उसके आसपास तबीयत बिगड़ी, घर से लाइनपार नर्सिंग होम, फिर कोसमोस
हास्पिटल, फिर विवेकानन्द हास्पिटल कुछ ही समय में सारी दूरियाँ तय होती गयीं। परिवारजन एवं परिचित हास्पिटल में आइ० सी० यू० के बाहर और भीतर डाक्टर ‌अपनी कोशिशों में व्यस्त और इन सबके बीच स्वयं मैं, मौत को महसूस करते हुए। डूबती‌ सांसों के बीच सोचते हुए ; क्या इस रात की सुबह मेरी जिंदगी लायेगी या फिर मेरे लिए सब कुछ यहीं ठहर जायेगा। शायद पढ़नेवालों को यह अविश्वसनीय लगे परंतु मैं
इस विषम परिस्थिति में भी सामान्य रूप से सोचसमझ‌ रही थी। मैंने टूटती सांसों के बीच भी परिवारजनों को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही मन ही मन में चिन्तन चल रहा था कि जिंदगी के जो इतने वर्ष मुझे ईश्वर द्वारा प्रदान किये गये, वे किसी योग्य थे भी, क्या मुझसे कोई एक भी ऐसा कार्य कभी हो पाया कि मेरे बाद कोई मेरे बारे में सोचे ? वास्तव में जिंदगी और मौत के बीच झूलती वो रात बहुत महत्वपूर्ण थी। एक पूरे दर्शन से भरपूर, बहुत कुछ समझाती और सिखाती हुई।
वैसे ऐसा मोड़ मेरी जिंदगी में दूसरी बार आया था। इससे पहले जब ऐसा हुआ था, तब मेरी उम्र मात्र १८-१९ वर्ष थी। तब भी मैं मौत के इतने ही करीब जाकर लौटी थी। परंतु उस‌ वक्त इतना सब महसूस नहीं कर पायी थी। शायद उम्र व अनुभव का अन्तर था। इस बार हास्पिटल के उन दस दिनों में बहुत कुछ सोचा,‌ समझा, महसूस किया जिसे सबसे बांटना चाहती थी।
आज नीरजजी के बहाने यह सब लिख डाला। पता नहीं, सही या गलत। मन के भावों को अभिव्यक्ति मिल गयी । कवि नीरज या उन‌ जैसे अन्य कुछ लोग भले ही मेरे लिए अपरिचित हो परंतु इतना तो सत्य है कि जो व्यक्ति समाज अथवा किसी उद्देश्य से जुड़ा होता है। उसकी अपनी एक सामाजिक पहचान भी होती है,‌ जो देह से परे एक अलग रूप में उसे सामाजिक रूप में जीवित रखती है। इसलिए मेरे विचार में हम सभी जिन्हें ईश्वर ने मानव-देह का आशीर्वाद दिया, इस देह को एक पहचान अपने सद्कर्मों द्वारा देने की कोशिश करनी चाहिए। इस स्वीकारोक्ति के बहाने कि कवि नीरज जैसे व्यक्तित्व तो देह-त्याग के पश्चात भी अपने गीतों के माध्यम से दुनिया में अपने तमाम गुणों व अवगुणों के बावजूद अपनी एक पहचान पीछे छोड़ गये हैं परंतु क्या हम भी ऐसे किसी मुकाम, किसी पहचान का दावा रखते हैं? कवि नीरज को व्यक्तिगत रूप से न जानते हुए भी उनके उन गीतों के प्रति विनम्रतापूर्ण नमन जो उनकी लेखनी से निकलकर जनमानस के हृदय में बस गये।

:- (विनम्रतापूर्वक एक‌ नन्हीं कलम से सभी गुणीजनों के समक्ष)
रचनाकार :- कंचन खन्ना,
मुरादाबाद, (उ०प्र०, भारत)।
सर्वाधिकार, सुरक्षित (रचनाकार)।
दिनांक :- २०/०७/२०१८.

Language: Hindi
3 Likes · 2 Comments · 354 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Kanchan Khanna
View all
You may also like:
राम के जैसा पावन हो, वो नाम एक भी नहीं सुना।
राम के जैसा पावन हो, वो नाम एक भी नहीं सुना।
सत्य कुमार प्रेमी
सच का सिपाही
सच का सिपाही
Sanjay ' शून्य'
जल संरक्षण बहुमूल्य
जल संरक्षण बहुमूल्य
Buddha Prakash
रिश्तों से अब स्वार्थ की गंध आने लगी है
रिश्तों से अब स्वार्थ की गंध आने लगी है
Bhupendra Rawat
अकेले हुए तो ये समझ आया
अकेले हुए तो ये समझ आया
Dheerja Sharma
आज
आज
*प्रणय*
घनाक्षरी छंदों के नाम , विधान ,सउदाहरण
घनाक्षरी छंदों के नाम , विधान ,सउदाहरण
Subhash Singhai
हम तो हैं प्रदेश में, क्या खबर हमको देश की
हम तो हैं प्रदेश में, क्या खबर हमको देश की
gurudeenverma198
मीना
मीना
Shweta Soni
बाल कविता: मूंगफली
बाल कविता: मूंगफली
Rajesh Kumar Arjun
बिल्ली
बिल्ली
SHAMA PARVEEN
चले हैं छोटे बच्चे
चले हैं छोटे बच्चे
कवि दीपक बवेजा
जहां ज़रूरी हो
जहां ज़रूरी हो
Dr fauzia Naseem shad
धरती सा धीरज रखो, सूरज जैसा तेज।
धरती सा धीरज रखो, सूरज जैसा तेज।
Suryakant Dwivedi
ग़ज़ल _ याद आता है कभी वो, मुस्कुराना दोस्तों ,
ग़ज़ल _ याद आता है कभी वो, मुस्कुराना दोस्तों ,
Neelofar Khan
खोने के लिए कुछ ख़ास नहीं
खोने के लिए कुछ ख़ास नहीं
The_dk_poetry
शक करके व्यक्ति अपने वर्तमान की खुशियों को को देता है रिश्तो
शक करके व्यक्ति अपने वर्तमान की खुशियों को को देता है रिश्तो
Rj Anand Prajapati
पूछ मत प्रेम की,क्या अजब रीत है ?
पूछ मत प्रेम की,क्या अजब रीत है ?
Ashok deep
"वीर शिवाजी"
Dr. Kishan tandon kranti
अक्सर हम ज़िन्दगी में इसलिए भी अकेले होते हैं क्योंकि हमारी ह
अक्सर हम ज़िन्दगी में इसलिए भी अकेले होते हैं क्योंकि हमारी ह
पूर्वार्थ
दुनियाँ की भीड़ में।
दुनियाँ की भीड़ में।
Taj Mohammad
*संवेदनाओं का अन्तर्घट*
*संवेदनाओं का अन्तर्घट*
Manishi Sinha
इंसान की इंसानियत मर चुकी आज है
इंसान की इंसानियत मर चुकी आज है
प्रेमदास वसु सुरेखा
भगवान भले ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, और चर्च में न मिलें
भगवान भले ही मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, और चर्च में न मिलें
Sonam Puneet Dubey
अरे! डॉक्टर की बीवी हो
अरे! डॉक्टर की बीवी हो
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
Seema gupta,Alwar
एक उजली सी सांझ वो ढलती हुई
एक उजली सी सांझ वो ढलती हुई
नूरफातिमा खातून नूरी
हिन्दी भाषा
हिन्दी भाषा
surenderpal vaidya
"जीवन का सच्चा सुख"
Ajit Kumar "Karn"
तुम्हारी चाय
तुम्हारी चाय
Dr. Rajeev Jain
Loading...