भाव गणित
खुशी बाँटने से बढ़ती है ,
दुःख बाँटने से कम होता है ,
ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ,
दान देने से धन बढ़ता है ,
अहंकार से निरंकुशता बढ़ती है ,
ईर्षा से निंदा बढ़ती है ,
सद्-भाव से प्रेम बढ़ता है ,
धैर्य से पराक्रम बढ़ता है ,
सर्मपण से बलिदान बढ़ता है ,
एकाकीपन से वैराग्य बढ़ता है ,
सावधानी से सुरक्षा बढ़ती है ,
अभ्यास से दक्षता बढ़ती है ,
प्रतियोगिता से प्रतिभा बढ़ती है ,
व्यावाहरिकता से कार्यक्षमता बढ़ती है ,
जिज्ञासा से अनुसंधान बढ़ता है ,
प्रज्ञा से तर्क बढ़ता है ,
दमन से विद्रोह बढ़ता है ,
उपेक्षा से असन्तोष बढ़ता है ,
लोभ से अपराध बढ़ता है ,
क्रोध से विनाश बढ़ता है ,
सौजन्य से सहयोग बढ़ता है ,
तिरस्कार से क्रोध बढ़ता है ,
सुशासन से व्यापार बढ़ता है ,
संस्कार से चरित्र बढ़ता है ,
आलस्य से अकर्मण्यता बढ़ती है ,
द्वेष से निर्ममता बढ़ती है ,
अभाव से संचय प्रवृत्ति बढ़ती है ,
सफलता से आशा बढ़ती है ,
अन्याय से कुंठा बढ़ती है ,
शिक्षा से सोच बढ़ती है ,
क्षमा से सद्भावना बढ़ती है ,
अराजकता से उद्दंडता बढ़ती है ,
व्यवस्था से अनुशासन बढ़ता है ,
विनियोजन से विकास बढ़ता है ,
स्वाध्याय से आत्मविश्वास बढ़ता है ,
प्रतिबद्धता से संकल्प-बल बढ़ता है ,
चिंतन से ज्ञान बढ़ता है ,
आत्मविश्वास से सामर्थ्य बढ़ता है ,
आत्ममंथन से आध्यात्मिकता बढ़ती है ,
कुंठा से विरक्ति बढ़ती है ,
उपेक्षा से घृणा बढ़ती है ,
लालसा से तृष्णा बढ़ती है ,
विकास से समृद्धि बढ़ती है ,
राष्ट्र-नीति से उन्नति बढ़ती है।