भगवान परशुराम
मात रेणुका पिता जमदग्नि पुत्र, परशुराम कहलाए
ऋषि भृगु के नाती, विष्णु के छठवें अवतार बन आए
शिव धनुष परशु धारण से, परशुराम कहलाए
अन्याय अत्याचार मिटाने, धरती पर वे आए
उनने सारी दुनिया को, अत्याचार से लड़ना सिखलाया अनाचार आतंक मिटाया, धरती का मान बढ़ाया
अन्यायी अत्याचारी शासन का, जिनने किया सफाया सहस्त्रबाहु की सहस्त्र भुजाएं, पल में काट गिराया
21 बार इस धरती को, आतंक से मुक्त कराया
भीष्म पितामह और कर्ण, को शस्त्र ज्ञान सिखलाया
जब जब धरती पर अन्याय, अनाचार बढ़ जाते हैं
अत्याचार आतंक मिटाने, भगवान धरा पर आते है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी