बस्तर की जीवन रेखा
आस्था और भक्ति को हमने
मुस्कुराते जहाँ पर देखा,
इन्द्रावती की पावन-धारा ही
बस्तर की जीवन रेखा।
उड़ीसा के कालाहांडी जिले से
बहती ये पावन सरिता,
बस्तर के सारे निवासियों का
रह-रह कर मन भीगा।
इन्द्रावती के किनारे पर फैला
हम नाम राष्ट्रीय उद्यान,
बाघ भालू चीतल और चौसिंगा
इस जहां की शान।
पामेर वो चिंटा सहायक नदियाँ
और भी कुछ नाम,
भद्रकाली के पास गोदावरी में
मिलकर करती विश्राम।
इन्द्रावती के दामन में मचलता
चित्रकोट जलप्रपात,
तैराकी और नौकायन कराता
इन्द्रधनुषी अहसास।
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।