बस्तर का राजमहल
सम्पूर्ण विश्व में चर्चित है
बस्तर का राजमहल,
जन-मन में यह रचा-बसा
सहज सरस सरल।
डेढ़ सौ साल से भी पुराना
यह आलीशान भवन,
श्रद्धा भाव से शीश झुकाते
बस्तर का जन-मन।
बस्तर दशहरा के मौके पर
रोशनी से नहलाते,
देश-विदेश के हजारों पर्यटक
दर्शन को हैं आते।
श्वेत रंगों की आभा में यह
शान से मुस्कुराते,
महाराज प्रवीरचंद भंजदेव की
याद दिला जाते।
महाराज भैरवदेव के समय में
राजमहल निर्माण हुआ,
द्वार पर ही दंतेश्वरी विराजित
जन-जन का उपकार हुआ।
दरबार हाल और सभागार में
लगी ऐतिहासिक तस्वीरें,
अपने महान वैभव काल की
पेश करती नजीरें।
(मेरी सप्तम काव्य-कृति : ‘सतरंगी बस्तर’ से..)
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।