“बसंत”
पीत-पीत खेत खलिहान
पीत वर्ण में शोभित उद्यान
पीत चुनर वसुधा लहराये
पीत वर्ण उसका परिधान ।
कलियों पर भौंरे मंडराए
पुष्पों से पुष्पित हो रहा वीरान
कोयल मधुर गीत सुनाए
प्रेम-प्रीत का कर रहा गुनगान
वसुंधरा मंद-मंद मुस्काये
आलिंगन के लिए खड़ा आसमान
मदमस्त पवन अल्हड़ता दिखलाए
ऋतु बसंत प्रेम का कर रहा आह्वान ।
–पूनम झा
कोटा राजस्थान
mob – 9414875654