प्यार की चंद पन्नों की किताब में
मोहब्बत के मायने बदल जाते हैं
प्यार की चंद पन्नो की किताब में
हलचल होती है दिल में
सिमट कर रह जाता है फिर इश्क
प्यार की चंद पन्नों की किताब में
तेरा होने को दिल करता है
दिमाग तेरी खिलाफ़त करता है
मोहब्बत इश्क का पैगाम देकर चली गई
और मैं तुम्हे आवाज देने में रह गया
दिल में हलचल कुछ इस कदर थी
इश्क की दस्तक दिल से टकरा गई फिर
मैं उसका इश्क भुला भी न था
तेरे इश्क ने दिल में हलचल मचा दी फिर
रुक कर जरा देख लो जमाने
दूसरे इश्क की इबादत कैसी होती है
तारों के आसमान में चांद की चमक अलग होती है
पहले प्यार की चंद पन्नो की किताब में
दूसरे मोहब्बत की इबादत कैसी होती हैं।