पोषण मेला
मुझे अब तक भी कहाॅं मालूम हुआ
क्या ऐसा था इसका विशेष प्रयोजन
क्यों ऐसे अचानक ही किया गया था
पोषण मेला का यहाॅं पर आयोजन
प्रखण्ड परिसर के नये सभागार में
सभी सेविकाओं को बुलाया गया
पोषण के जागरुकता अनुरुप वहाॅं
विभिन्न काउण्टर को सजाया गया
दूर तक देखने पर कोई भी लाभार्थी
यहाॅं कहीं भी नजर नहीं आ रहा था
सरकारी आदेश की खानापूर्ति में
शायद चुपके से मनाया जा रहा था
फिर अति उत्साहित होकर अचानक
वहाॅं शुरू हुआ फोटोग्राफी का खेल
एक दूसरे के आगे अपना चेहरा लाकर
फोटो खिंचवाने में मचा रेलम पेल
आनन फानन में फीता काट कर
सबने मिल अपना फोटो खिंचवाया
इस प्रकार का यह कृत्रिम आयोजन
शायद ही वहाॅं किसी को भाया
इसका अर्थ वहाॅं सब समझ गया
कल लाभार्थी भी समझ जाएगा
जब अगले दिन के अखबार में
फोटो संग इसका लाभ छप जाएगा