पहली बार का मिलन
तुम्हारे पहले स्पर्श ने
मुझे अहसास कराया—
कोमलता का ।
तुम्हारी निकटता ने
मुझे कर दिया
खुद से दूर
और मैं बस
तुम्हारा होकर रह गया।
तुम्हारे होठों के स्वाद ने
बताया मुझे
कि मधुर होठों में
खारेपन से
स्वाद और बढ़ जाता है।
तुम्हारा पहला आलिंगन
मेरे हृदय के तारों को
झंकृत कर आया ।
वाक़ई में
कितना सुखद होता है
किसी से पहली बार मिलना।
— सूर्या