@@ पंजाब मेरा @@
मेरा पंजाब किसी से कम नहीं
इसी लिए मुझे किसी का गम नहीं
एक बार जिस ने इस धरती को चूमा
फिर उस को आता कहीं चैन नहीं !!
इंसान नहीं इंसानियत बसती है यहाँ
हैवानियत नहीं, बस इंसानियत रहती है वहां
लोगो की दिलो में मैल नहीं, किसी से बैर नहीं
यहाँ रहकर, इसी लिए आता चैन नहीं !!
क्या सेवा भावना बसती हैं यहाँ के लोगो में
आदर सत्कार की नदिया सदा बहती हैं लोगो में
नानक, तेग बहादुर, भगत सिंह की यह धरती है
बस रह रह कर याद आती है, मेरे पंजाब की !!
लंगर, छबील, खेतो की हरियाली मन को भाती है
सदा दरियाओं की कल कल मन को भाती है
आपसी प्रेम , समर्पण, देखना हो तो आ जाओ पंजाब
क्यों की गुरुओ की धरती, हर दम प्रेम बरसाती है !!
माताओं का जिगर देखो, भेज कर अपने लाल देश सेवा में
कभी गम को अपने दिल के साथ नहीं लगाती है
एक न्योछावर हो गया तो क्या, दूजा भेज दूँगी
भारत माता, पंजाब के पुत्रो को हर पल यहाँ बुलाती है !!
जय हो,,मेरा प्रेम पंजाब..,
अजीत तलवार
मेरठ