नौलखा बिल्डिंग
बस्तर के जिला मुख्यालय का
है जगदलपुर मुकाम,
जिले की कलेक्टोरेट बिल्डिंग
पुकारते नौलखा नाम।
उन्नीस सौ पैसठ में निर्मित होकर
बड़े शान से मुस्काती,
बस्तर के जनमानस में रची-बसी
नौलखा बिल्डिंग कहलाती।
चहुँओर फैली हरियाली वहाँ पर
सबके मन को भाती,
बाद में बनी एक और संरचना
कम्पोजिट बिल्डिंग कहलाती।
दक्षिण-पश्चिम में द्वार हैं इसके
जहाँ से प्रवेश पाते,
महात्मा गांधी के विचारों को
जन-जन में फैलाते।
नौ लाख रुपये में निर्मित होकर
नौलखा बिल्डिंग कहलाई,
जन-आकांक्षाओं की पूर्ति में
महती भूमिका निभाई।
(मेरी सप्तम काव्य-कृति : ‘सतरंगी बस्तर’ से..)
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
हरफनमौला साहित्य लेखक
बेस्ट पोएट ऑफ दी ईयर -2023