नेम प्रेम का कर ले बंधु
नेम प्रेम का कर ले बंधु होगा जग से पार
प्रेम बिना है सूना सब संसार
राम नाम है प्रेम सुनो मेरे सांवरिया
राम नाम की नित्य भरो तुम गागरिया
राम नाम हृदय अंगम कर लो, पा जाओगे पार
राम बिना यह जीवन है बेकार
नेम प्रेम का कर ले बंधु होगा जग से पार
राम नाम की महिमा न्यारी
सकल सृष्टि एक सुंदर क्यारी, राम रची है प्यारी प्यारी
विरन विरन के फूल खिले हैं, देखो नयन पसार
रचना है सब राम नाम की, सबसे करले प्यार
राम नाम ही है इस जग में, जीवन का आधार
नेम प्रेम का कर ले बंधु होगा जग से पार
कण कण में है राम सुनो मेरे सांवरिया
बनो बिंदु से सिंधु, भरो नित गागरिया
राम नाम के अमृत से, सींचो ये संसार
नेम प्रेम का कर ले बंधु, होगा जग से पार
राम नाम है प्रेम का बंधु, एक बड़ा उपहार
राम नाम बिन नहीं जगत में, जीवन का उद्धार
राम नाम का दीप जला कर, करले मन उजियार
नेम प्रेम का कर ले बंधु, होगा जग से पार
प्रेम की सृष्टि, प्रेम की दृष्टि, प्रेमहि सहित निहार
नेम प्रेम का करले बंधु, होगा जग से पार
प्रेम सहित निष्काम, राम जप सांवरिया
हर घट भीतर राम बसे, मन बावरिया
मानस तन दुर्लभ है बंधु, मत खोना बेकार
नेम प्रेम का कर ले बंधु, होगा जग से पार
प्रेम राम है, प्रेम श्याम है, प्रेम है सब संसार
प्रेम सहित इस जग में रहना, प्रेम से होना पार
प्रेम जगत का सार है बंधु, मानव जनम सुधार
नेम प्रेम का करले बंधु, होगा जग से पार
सुरेश कुमार चतुर्वेदी