नित्यता सत्य की
जीवन अगरचे नित्य सत्य है
तो मरण भी अटल अकाट्य सत्य है
आँखिन देखी को साखी लो
लो अनुभव को प्रमाण तो
जीवन मरण के सच से परे
धर्म की किताबों में बंद या निदेशित
खुशकर या दुखकारी
होता जाता
कुछ भी सत्य नहीं।
जीवन अगरचे नित्य सत्य है
तो मरण भी अटल अकाट्य सत्य है
आँखिन देखी को साखी लो
लो अनुभव को प्रमाण तो
जीवन मरण के सच से परे
धर्म की किताबों में बंद या निदेशित
खुशकर या दुखकारी
होता जाता
कुछ भी सत्य नहीं।