दोस्तो से भी मिला करो
सबके अपने दुख सुख है
सबकी अपनी पीड़ा है
जीवन चक्र के पहिए मे
सबकी अपनी लीला है
समय की धार प्रबल पर है
कुछ लय मे तुम भी चला करो
मात समय को तुम देकर
कभी अपने लिए भी जिया करो
दर्द को भी मुस्कान बना कर
तुम चुपचाप ही सहते हो
ऑखो के अश्को को भी तुम
रूंधे गले मे सहते हो
दिल की बाते कभी किसी से
साझा कर के रहा करो
समय की धार प्रबल पर है
कभी अपने लिए भी जिया करो
कुछ वक्त चुरा कर तुम अपना
कभी दोस्ती मे भी जिया कर
वक्त निकाल कर तुम अपना
कभी दोस्तो से भी मिला करो