ठंडा मौसम अब आ गया
ठंडा मौसम अब आ गया,
स्वेटर कम्बल भी भा गया।
करे इस मौसम का स्वागत,
चारों तरफ उन्माद छा गया।।
चारों तरफ कोहरा छा गया,
दिन में ही अंधेरा छा गया।
वाहनों की लाइट जल गई,
सफर करना कठिन हो गया।।
गरम चाय से चुस्ती आ गई,
शरीर में जरा फुर्ती आ गई।
साथ में गर्म गर्म पकौड़े मिले,
दिल में थोड़ी मस्ती आ गई।।
प्रेमिका प्रेमी से मिलने आ गई,
दोनों के दिल में मस्ती छा गई।
करे सैर सपाटा इस मौसम में,
फिर से नवीन जवानी आ गई।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम