जो मिलने आओ तो ..
जो मिलने आओ तो ..
मिलने आओ मुझसे तो एक बात ध्यान रखना
अपना घमंड गुरूर बाहर खूँटी पर टांग आना
चौखट पर झाड़ आना वो शिकायतों की धूल
पायदान पर पोंछ आना सारे तोहमतों के शूल
छोड़ आना दरवाज़े पर बेहतर होने का वहम
लटका आना साँकल संग अपना झूठा अहम
शर्त बस इतनी सी मेरी जो तुमको हो मंज़ूर
तुम मुझसे मिलने आ जाना मैं मिलूँगी ज़रूर
रेखा
कोलकाता