जिंदगी के सवाल
जिंदगी के सवाल
———————–
जिंदगी क्या है?
हम सबके के लिए इसका
न केवल अलग अलग जाल है,
बल्कि सवालों का मकड़जाल है
पर हर सवाल का हल भी तो
इसी जिंदगी में मिलता है,
यह अलग बात है
कि हमें समझ नहीं आता है,
हम खुद भ्रमित रहते हैं,
जिंदगी को सिर्फ सवालों का ही
बड़ा कारक समझते हैं
जिंदगी से मिलते जबाब को
न तो हम स्वीकार करते हैं,
और न ही सम्मान करते हैं।
बस इसीलिए हमारे लिए जिंदगी
सिर्फ सवालों का पुलिंदा है।
पर कभी यह भी तो सोचिए
कि जिंदगी के सवालों के दम पर ही हम जिंदा हैं
वरना इस जीवन की न कोई अदा है।
बस जिंदगी के सवालों का
मिलता है जो भी जवाब
उसे भी महसूस कर समझिए
पढ़िए और खुले मन से स्वीकार कीजिए।
तब देखिए जिंदगी के सवाल आपको भाने लगेंगे,
आप खुद उसके सवालों के गुण गाने लगेंगे
जिंदगी के हर सवाल को अपनाने लगेंगे
जिंदगी के नाम पर नाचने गाने लगेंगे।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित