घड़ी
ये घड़ी हर हमेशा हमको
देती रहती समय का ज्ञान
ये टिक टिक करती रहती
दिन हो या रात, हर पल।
आज -काल के लोग सब
करते घड़ी देखकर काम
यथार्थ बताए तो ये हमारे
होते एक अच्छे मित्र घड़ी।
घड़ी हमेशा चलती रहती
यह हमें यह बताती सदा
जीवन में कभी न रुकना
सदा निरंतर बढ़ते रहना।
घड़ी हमे बहुत योग्य बनाती
इस संघर्ष पूर्ण इस हयात में
वक्त -वक्त की महत्व भव में
समझती रहती यह घड़ी हमे।
घड़ी अगर न होती जगत में
हमारे इस जिंदगी में यहां पे
समय का लगाते रहते कयास
घड़ी का महत्व अनोखा यहां ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार