Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Mar 2023 · 3 min read

गौमाता की याचना

गौ माता की याचना
******************
आज सुबह सुबह नवरात्रि पर्व पर
मंदिर में मां की पूजा आराधना चल रही थी
धूप दीप आरती हो रही थी
घंटे घड़ियाल शंख बज रहे थे
भक्तों का रेला मंदिर का माहौल
भक्ति की शक्ति का एहसास करा रहा था।
मंदिर के बाहर से एक अदद गऊ माता
मां की मूरत को टुकुर टुकुर देख रही थी
उनके आंख से बहते आंसू दर्द भरी सूरत
जैसे आदिशक्ति से कुछ कह रही थी
शायद अपनी पीड़ा मौन स्वर में कह रही थी
उसकी सूरत से उसकी भावना का मौन स्वर
शायद कुछ यह कह रहा था
हे मां! जगत जननी मां! तू भी मां है
तो मैं भी तो एक मां ही हूं
तू ही बता तुझमें मुझमें फर्क क्या है
बस यही न कि तू जगत माता है
मैं धरती के इंसानों की गऊ माता हूँ
तू पत्थर होकर भी पूजती है,
मैं प्राणवान होकर पूजती हूं
और गौ माता कहलाते हूँ
पर अपने प्राण बचाने को छटपटाती हूं
तू जगत जननी है तो मेरी भी पुकार सुन
पर शायद तू ये नहीं जानती
मैं पूजी जाती हूं हलाल भी की जाती हूँ
बेदर्दी से मुझे काटा भी जाता है
मेरे मांस को पकाकर निवाला बना
इंसानी उदर में भी उतारा जाता है।
हिंसक जानवर मेरा शिकार करते हैं
वे मुझे मां भी नहीं कहते
मेरे दूध को भी नहीं लजाते
मेरे सम्मान और अस्तित्व के लिए खतरा भी नहीं बनते
ये अलग बात है या सिर्फ अपवाद समझ लो
कभी कभार विवशता में मुझे मारकर
मेरा मांस नोच नोचकर
अपने उदर की छुधा भर मिटाते हैं।
पर मेरे अपने बच्चे जो मुझे माँ कहते हैं
अपने स्वार्थ वश मेरी पूजा भी करते हैं
पर आज के आधुनिक वातावरण में
मुझे अपने साथ रखकर पालन पोषण
और देखभाल भी नहीं करना चाहते।
जब तक मैं दूध देती हूं तब तक ही मैं
पाली पोसी दुलरायी जाती हूँ,
उसके बाद सड़कों पर छुट्टा छोड़ दी जाती हूँ
तब फेंके भोजन, सड़ी गली सब्जियों,फल फूल
कूड़े करकट, गंदे पदार्थों और प्लास्टिकों से पेट भरती हूँ,
बस जैसे तैसे जीती हूँ
किसी वाहन चपेट में यदि आ गयी तो
बिना इलाज के तड़पती,
दर्द, सड़न, मवाद संग मक्खियों का प्रहार सहती हूं
और एक दिन घिसटकर घिसटकर मर जाती हूं
किसी की दया मिली तो दफन हो जाती हूं
वरना चील, कौओं, कुत्ते बिल्लियों का आहार बन
अपना अस्तित्व खो देती हूं।
इतना तक ही हो तो तकलीफ नहीं होती
गौ तस्करों की भेंट चढ़ गई तो
भेट भरने के भी लाले पड़ जाते हैं
बुचड़खानों में हमारे बड़े सौदे किए जाते हैं
मेरे मांस, हड्डियों, चमड़ों के व्यापार से
बहुतों के घर धन, दौलत से भर जाते हैं।
इतना ही नहीं मेरे नाम पर धर्म का खेल भी
आजकल खूब खेला जाता है
मेरे हिंदू मुस्लिम बच्चों को आपस में लड़ाया जाता है
राजनीति की आड़ लेकर
एक दूसरे को खूब उकसाया जाता है
दंगा फसाद, हिंसा, लूटपाट , धार्मिक उन्माद
जगह जगह भड़काया जाता है
एक दूजे का एक दूजे से ही कत्ल कराया जाता है
मेरी आड़ में सांप्रदायिकता का झंडा फहराया जाता है
मुझे खून के आंसू रुलाया जाता है।
हे जगत जननी! क्या ये सब तुझे नजर नहीं आता
ये बच्चे अपनी ही मां के खून के कब तक रहेंगे प्यासे?
क्या तेरे मन में इसका भी ख्याल नहीं आता?
अब तो तू ही मेरी पुकार सुन, मेरा भी उद्धार कर
हे जगत कल्याणी! मुझ पर भी तू दया कर
कुछ कर या न कर बस तू इतना कर दें
चाहे आशीर्वाद दे या श्राप ही दे दें
जैसे भी बस इतना सा उपकार कर दें
हमारा दर्द, हमारी पीड़ा, व्यथा को समझ
इस वसुंधरा में हमारा भी मान दें
हे जगत जननी! इस जननी को भी पीड़ा मुक्त कर दें
भव बंधन से अब आजाद कर दें,
जगत जननी होने का तू कर्तव्य तो निभा माते
मेरी इतनी सी याचना भी स्वीकार कर ले।
हे मां!जगत के हर प्राणी का, तू कल्याण कर दे
अपने होने का मां हमें भी प्रमाण दे दे।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित

Language: Hindi
1 Like · 87 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
दर्द भी
दर्द भी
Dr fauzia Naseem shad
यशोधरा के प्रश्न गौतम बुद्ध से
यशोधरा के प्रश्न गौतम बुद्ध से
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
चित्र आधारित चौपाई रचना
चित्र आधारित चौपाई रचना
गुमनाम 'बाबा'
मैं तुझे खुदा कर दूं।
मैं तुझे खुदा कर दूं।
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
3007.*पूर्णिका*
3007.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
महाभारत युद्ध
महाभारत युद्ध
Anil chobisa
मैं निकल पड़ी हूँ
मैं निकल पड़ी हूँ
Vaishaligoel
जल से निकली जलपरी
जल से निकली जलपरी
लक्ष्मी सिंह
जिंदगी में सिर्फ हम ,
जिंदगी में सिर्फ हम ,
Neeraj Agarwal
प्रिय के प्रयास पर झूठ मूठ सी रूठी हुई सी, लाजवंती के गालों
प्रिय के प्रयास पर झूठ मूठ सी रूठी हुई सी, लाजवंती के गालों
kaustubh Anand chandola
संस्कारधर्मी न्याय तुला पर
संस्कारधर्मी न्याय तुला पर
Dr MusafiR BaithA
गम के पीछे ही खुशी है ये खुशी कहने लगी।
गम के पीछे ही खुशी है ये खुशी कहने लगी।
सत्य कुमार प्रेमी
रूठ जा..... ये हक है तेरा
रूठ जा..... ये हक है तेरा
सिद्धार्थ गोरखपुरी
हाथ पर हाथ धरे कुछ नही होता आशीर्वाद तो तब लगता है किसी का ज
हाथ पर हाथ धरे कुछ नही होता आशीर्वाद तो तब लगता है किसी का ज
Rj Anand Prajapati
"The Power of Orange"
Manisha Manjari
* मिल बढ़ो आगे *
* मिल बढ़ो आगे *
surenderpal vaidya
हे मेरे प्रिय मित्र
हे मेरे प्रिय मित्र
कृष्णकांत गुर्जर
ना जाने सुबह है या शाम,
ना जाने सुबह है या शाम,
Madhavi Srivastava
दुनिया असाधारण लोगो को पलको पर बिठाती है
दुनिया असाधारण लोगो को पलको पर बिठाती है
ruby kumari
9 .IMPORTANT REASONS WHY NOTHING IS WORKING IN YOUR LIFE.🤗🤗🤗
9 .IMPORTANT REASONS WHY NOTHING IS WORKING IN YOUR LIFE.🤗🤗🤗
पूर्वार्थ
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ये पैसा भी गजब है,
ये पैसा भी गजब है,
Umender kumar
Hasta hai Chehra, Dil Rota bahut h
Hasta hai Chehra, Dil Rota bahut h
Kumar lalit
किसी भी देश या राज्य के मुख्या को सदैव जनहितकारी और जनकल्याण
किसी भी देश या राज्य के मुख्या को सदैव जनहितकारी और जनकल्याण
डॉ.एल. सी. जैदिया 'जैदि'
■न्यू थ्योरी■
■न्यू थ्योरी■
*प्रणय प्रभात*
श्रीकृष्ण
श्रीकृष्ण
Raju Gajbhiye
अफ़सोस
अफ़सोस
Shekhar Chandra Mitra
*सूनी माँग* पार्ट-1
*सूनी माँग* पार्ट-1
Radhakishan R. Mundhra
मैं जिन्दगी में
मैं जिन्दगी में
Swami Ganganiya
जब तक ईश्वर की इच्छा शक्ति न हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपनी पह
जब तक ईश्वर की इच्छा शक्ति न हो तब तक कोई भी व्यक्ति अपनी पह
Shashi kala vyas
Loading...