कॉमेडी किंग- चार्ली चैपलिन
जीवन भर त्रासदियाँ झेलकर
लोगों को खूब हँसाए,
उनकी शैली देख दर्शक के
हँसकर पेट फूल जाए।
उनके हर अन्दाज में छुपी थी
हँसाने की ही कला,
हँसाने का काम तो है यारों
बहुत नेक और भला।
करीब से देखने पर जिन्दगी
त्रासदी नजर आती है,
बोले-अगर दूर से देखेंगे तो
कॉमेडी नजर आती है।
(मेरी 51वीं काव्य-कृति : ‘मसीहा’ से,,,)
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलिएन्स अवार्ड प्राप्त।