कविता
कवि
कवि
होतें हैं
मेरे ख्याल से
तीन प्रकार के
शोषित
कुपोषित
स्वयंपोषित
शोषित कवी होतें हैं
बेहद समृद्ध और अमीर
क्योंकि सत्ताधारी उनका
शोषण कर उन्हें
मालमाल करतें हैं ।
कुपोषित कवी होतें हैं
विपक्षी दल के जिन्हें
सत्ताधारी वंचित रखतें हैं
हर तरह के पद से ।
और
स्वयंपोषित कवि
होतें हैं सबसे गरीब ।
क्योकिं
उनका दोहन
करता है समाज
और व्यवस्था
जिसके लिए वो लिखता है ।
-अजय प्रसाद