करवा चौथ
करवा चौथ
सिर्फ सामाजिक मान्यता है
इससे पति की उम्र नहीं बढ़ती
ये जानते हुए भी औरतें
पति की लंबी उम्र की दुआ करती हैं
यूं चाँद तकने से
चाँद जल्दी नहीं आ जाता
उसे तो अपने समय पर ही आना है
ये जानते हुए भी पति पत्नी
साथ बैठ चाँद तकते हैं
तुम मेरे चाँद हो
तुम मेरी चाँदनी हो
झूठी बातें हैं
ये जानते हुए भी
पति पत्नी छलनी के पीछे से
एक दूजे को निहारते हैं
बेवजह मुस्कराते हैं
पति के हाथों
एक कौर खाने से
दो घूंट पानी पीने से
भूख प्यास नहीं मिटती
ये जानते हुए भी औरतें
पति के हाथों चुग्गा चुगती हैं
अपने को धन्य समझती हैं
करवा चौथ पर
पत्नियाँ साज श्रंगार करती हैं
ये जानते समझते हुए भी
कि वो कितना भी क्रीम पाउड़र क्यों न पोत लें
पति कभी तारीफ नहीं करेंगे
करवा चौथ पर
भले ही दिल न मिले हों
विचार न मेल खाते हों
फिर भी झूठ मूठ ही सही
पति पत्नी एक दूसरे की तारीफ करें
सातों जन्म साथ निभाने की किस्में खाएं
करवा चौथ भारतीय परंपरा है, इसका सम्मान करें।