करके जादू- टोना, भगाना है कोरोना
सुनो पप्पू के भैया, सुनो प्यारे कन्हैया।
सुनो रामू, श्यामू, दामू, सुनो रेखा, शीला, मोना।
करके जादू- टोना, भगाना है कोरोना।।
खान-पान का सबको, ध्यान है रखना,
और सभी को ताजा, भोजन है करना।
गर्म जल पीकर, नित्य हाथों को है धोना,
करके जादू- टोना, भगाना है कोरोना।।
जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं,
नारे को अपनाने में, बिल्कुल भी कोताही नहीं।
दो गज दूरी, सदा बनाए रखनी है,
क्योंकि हमने अपनों को कभी नहीं है खोना।
करके जादू- टोना, भगाना है कोरोना।।
सुनो रामू, यह जादू है सामाजिक दूरी का,
सुनो रेखा, यह टोना है सावधानी नूरी का।
इस जादू-टोने से, आलोकित हो घर का कोना,
करके जादू-टोना, भगाना है कोरोना।।
– पवनेश ठकुराठी, अल्मोड़ा, उत्तराखंड।