इम्तिहान
इम्तिहान बहुत हैं
जिंदगी में,
कदम दर कदम।
इम्तिहानों से
घबराना
कायरता है।
जन्म से लेकर,
काशीवास तक,
इम्तिहानों का
दौर चलता है।
बचपन से लेकर
यौवनावस्था तक
विद्यालय का इम्तिहान,
रोजगार के लिए इम्तिहान,
पद-प्रतिष्ठा के लिए इम्तिहान
पाणिग्रहण के लिए इम्तिहान,
फिर बच्चों के लिए इम्तिहान।
इम्तिहान,
इम्तिहान,
इम्तिहान,
कितने इम्तिहानों से
गुजरता है इंसान।
इम्तिहान सिखाते हैं,
दृढ़ संकल्पी बनाते हैं।
इम्तिहान दीजिए,
सफलता के गुर
लीजिए।