आत्मविश्वास
अपने जीवन की कहानी कुछ ऐसी होगी ।
आसमान भले सबका रहे, पर जो सूर्य सा चमके वो निशानी हमारी होगी ।
आते ही मुश्किल परिस्थितियां सभी डगमगाने लगते है ।
पर जो हालात को ही बना दे गुलाम वो शानी हमारी होगी ।
मातृभूमि से प्रेम हैं हमे इतना कि
उसकी रक्षा में मर-मिट जाऊं ।
कुछ भी हो देशभक्त में गिनती हमारी होगी ।
ये दुनिया की सारी कवायदे निभाऊंगा ।
पर ये दुनिया जिससे सीख ले ।
वो रवानगी हमारी होगी ।
अन्याय मैं सहता नही ।
डर कर कभी रहता नही ।
हाथ लगा दूं जिसे सोना उसे मैं कर दूं ।
आपकी जिंदगी को खुशिओ से भर दूं ।
याद गर आएगी आपको किसीकी तो वो नाम हमारा होगा।
जिसको करूं वह हो न ऐसा हो नही सकता ।
पत्थर को रगड़ दूं तो वह जल क्यो नही सकता है ।
आत्मविश्वास भरा है हममे इतना कूट-कूटकर क्या है ऐसा जिसे मैं कर नही सकता ।
जब बुद्धि आपकी भी जागेगी ।
तो उठ -दौङ भागेगी ।
एक अलग व्यक्तित्व बनाने की आपकी भी इच्छा प्रबल होगी ।