*अयोध्या*
अयोध्या
अयोध्या नगरी का हुआ विकास,
जो थी सदा से भक्तों की खास।
वर्षों बाद समय यह आया,
रामलला को साक्षात मंदिर में पाया।
राम जन्मभूमि,हनुमानगढ़ी,
सरयू तट और कनक भवन
दर्शन कर,
भारतवासियों ने हर्षोल्लास पाया।
राम नवमी,गुरु पूर्णिमा,
सावनझूला व कार्तिक परिक्रमा
आदि उत्सवों को सब ने
प्रेम पूर्वक यहां मनाया।
रेलवे, एयरपोर्ट, स्टेशन, परिवहन
और होटल सेवाओं से
अयोध्या तीर्थ स्थल में,
अति महत्वपूर्ण बदलाव है आया।
साधु संतों की साधना भूमि
संग प्रतिष्ठित आश्रम के,
कर दर्शन हो रहा है
भक्तों का प्रफुल्लित अंत:मन।
अगस्त 2020 में शुरुआत हुई
इसके निर्माण की।
यही तो ऐतिहासिक
साकेत धाम है।
रहते थे यहां गौतम बुद्ध
और महावीर।
जैन शिष्यों की जन्मस्थली में
भी वर्णित स्थल का नाम है।
आओ इस नगरी के करें,
हम सब दर्शन ।
ताकि प्रभु श्री राम पर,
कर सके अपनी भक्ति अर्पण।
डॉ प्रिया।
अयोध्या।