अमर शहीदों के चरणों में, कोटि-कोटि प्रणाम
अमर शहीदों के चरणों में, कोटि-कोटि प्रणाम
मातृभूमि की आजादी में , किए समर्पित प्राण
एक सदी की शहादतों से, जीता स्वतंत्रता संग्राम
देश खुशी से मना रहा, 77 बां पर्व महान
आतंक और कट्टरता से, सभी को मिलकर लड़ना होगा
जाति पाति और मजहब से, हमको ऊपर उठना होगा
आतंक और अलगाव वाद, दुश्मन से बड़ी चुनौती है
कट्टरता की आग में जलते, बैठे हुए पड़ोसी हैं
सतर्क और चौकन्ने होकर, भारत की शान बढ़ाना है
शांति और सौहार्द धरा पर,सुख समृद्धि लाना है
धर्म आधारित राष्ट्र बना पाक,आज देखो क्या हाल हैं
कट्टरता की आग में बंगला,आज बड़ा बेहाल है
अफ़ग़ानिस्तान में तालीबानी कट्टर एक दुकान है
अति धूर्त साम्राज्यवाद का,मेरे पास मकान है
नेपाल और श्रीलंका पर डोरे, डाल रहा नादान है
म्यांमार और बर्मा भी आज बड़े हलाकान हैं
किसी भी कीमत पर हमको,अच्छे हालात बनाना है
तोड़कर सारी सीमाएं, भारत भारत बर्ष बनाना है
उठो अखंड भारत का सपना, मिलकर सब साकार करें
धर्म जाति भाषा से ऊपर, मातृभूमि का मान करें
भारत बर्ष के जन जन को, अन्याय आतंक से मुक्त करें
सभी को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं 🎉 🎉 🎉 🙏 🙏
जय हिंद