अछय तृतीया
है आज पावन पर्व अछय तृतीया का!
हुआ आज धरा पर अवतरण गँगा मैया का!!
भगवान परशुराम अवतरित हुए आज,
सफल हुए सनातन संस्कृति के सब काज!!
मा अन्नपूर्णा ने भी जन्म लिया था आज,
चीरहरण से प्रभुकृष्ण बचाई दौपदी लाज!!
हुआ आज ही प्रभु कृष्ण -सुदामा मिलन,
कुबेर को मिला धन-सम्पदा-बैभव आज!!
बृह्मा पुत्र अछय कुमार ने भी जन्म लिया,
सतयुग-त्रेता युग का प्रारम्भ हुआ था आज!!
गंगा स्नान विष्णु -लछ्मी का आवाह्न कीजिए,
धन-बैभव-सम्पदा कबहु घर से न जाने दीजिए!!