अचानक से
अचानक से
हो जाते हादसे कई
भयानक से।
ज्वालामुखी का फटना
भूकम्प का आना
बादल का फटना
आसमानी बिजली गिरना
हिमखण्डों का टूटना
हृदय गति का रुकना
कहीं पर भी हो जाते
अचानक से।
कारखानों से
जहरीली गैसों का रिसना
पर्यावरण में
हर रोज जहर का घुलना
नदियों के रास्ते
समुन्दर में
प्रदूषित वस्तुओं का मिलना
क्या ये सब भी
हो जाते अचानक से?
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
बेस्ट पोएट ऑफ दि ईयर।